Advertisment

IPL 2024, RCB vs KKR : होम ग्राउंड पर जीतने का सिलसिला टूटा, कोलकाता ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया

IPL 2024, RCB vs KKR: होग ग्राउंड पर विराट कोहली ने 83 रन की पारी लेखी। वहीं बेंगलुरु ने कोलकाता को 183 रन का टारगेट दिया।

author-image
Bansal news
IPL 2024, RCB vs KKR : होम ग्राउंड पर जीतने का सिलसिला टूटा, कोलकाता ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया

   हाइलाइट्स

  • कोहली ने लगाई 52वीं हाफ सेंचुरी
  • सीजन के 10वें मैच में होस्ट टीम हारी 
  • वेंकटेश अय्यर ने भी जमाई फिफ्टी
Advertisment

IPL 2024 RCB vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ा उलटफेर कर दिया।

पिछले नौ मुकाबलों से चला आ रहा होम ग्राउंड पर टीमों के जीत का सिलसिला शुक्रवार, 29 मार्च को केकेआर ने ब्रेक कर दिया और मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सात विकेट से हरा दिया।

विराट कोहली (83) की हाफ सेंचुरी भी आरसीबी की हार को नहीं टाल सकी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जबाव में कोलकाता ने 19 गेंदे शेष रहते तीन विकेट पर 186 रन बना लिए।

Advertisment

   19 गेंदें शेष रहते जीत कोलकाता

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को कोलकाता ने 183 रन का टारगेट 16.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

श्रेयस अय्यर 39 और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि वेंकटेश अय्यर ने 50, सुनील नरेन ने 47 और फिल सॉल्ट ने 30 रन की अहम पारियां खेलीं। यश दयाल, मयंक डागर और विजयकुमार वैशाख को एक-एक विकेट मिला।

   कोहली ने 52वीं फिफ्टी जमाई

publive-image

इससे पहले RCB के विराट कोहली ने 59 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जमाए। इससे पहले वाले मैच में कोहली ने 77 रन बनाए थे।

Advertisment

आईपीएल लीग में 52वीं फिफ्टी लगाई है। उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले हैं।

   केकेआर के ओपनर ने की धुआंधार शुरुआत, जोड़े 86 रन

केकेआर की पारी की शुरुआत शानदार रही। उसके ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 39 गेंदों में 86 रन की साझेदारी की। नरेन के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर आए। वेंकटेश ने भी केकेआर की रन गति को बरकरार रखते हुए 30 गेंदों में 50 रन जमाए। जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल हैं।

   कप्तान श्रेयस 39 रन बनाकर नाबाद रहे

publive-image

इसके बाद वेंकटेश अय्यर का साथ देने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी गेंदबाजों को धुनना शुरू कर दिया। श्रेयस ने 24 गेंद में नाबाद 39 रन ठोक दिए। श्रेयस ने पारी में दो चौके और दो छक्के जमाए। अंत में कप्तान का साथ देने आए रिंकू सिंह ने पांच गेंद पर पांच रन बनाकर टीम को विजयश्री दिला दी।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 MI vs GT Match: साई सुदर्शन फिफ्टी से चूके पर गुजरात से हारी मुंबई इंडियंस

   IPL 2024 पॉइंट टेबिल में चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर, लखनऊ सबसे नीचे

publive-image

यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024, RR Vs DC Result: राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली फिर हारा; पराग की फिफ्टी

   IPL 2024: 30 मार्च का मुकाबला

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs पंजाब किंग्स (PBKS), शाम 7.30 बजे से, लखनऊ में

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें