IPL 2024 RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल (IPL 2024) में अब तक पांच में से चार मुकाबले गंवा चुकी है। आरसीबी (RCB) ने इकलौती जीत पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ दर्ज की थी। इन पांच मुकाबलों में कोहली (Virat Kohli) के अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना खराब रहा की पांच मैचों में 50 से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं।
अगर ऐसा रहा तो RCB आईपीएल (IPL 2024) नहीं जीत पाएगी, जहां इन खिलाड़ियों को आरसीबी (RCB) ने करोड़ों खर्च करके खरीदा था तो वहीं ये खिलाड़ी लगातार फ्लॉप रहे हैं।
बेंगलुरु (RCB) की किस्मत खराब या टीम ?
साल बदला लेकिन, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की किस्मत इस बार भी नहीं बदल पाई है। आईपीएल (IPL 2024) ट्रॉफी को अपना बनाने का सपना लिए आरसीबी फैंस के साथ लगातार मोए- मौए हो रहा है।
विराट की स्ट्राइक पर सवाल ?
आरसीबी के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शतकीय पारी भी खेली हैं पर देखा जाए तो, कोहली ही अब तक एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जो इस सीजन में आरसीबी के लिए परफॉर्म कर रहे हैं। कोहली ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 146.29 और औसत 105.33 का रहा है, जहां आईपीएल में टॉप के खिलाड़ी 200 तक के स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं, वहां कोहली का ये स्ट्राइक रेट सवाल खड़े कर रहा है। कोहली ने मौजूदा सीजन में दो अर्धशतक और एक शतक जड़ा है और फिलहाल ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है।
इन के अलावा इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए हैं, पांचों मुकाबलों में यही कहानी देखने को मिली है। खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस की बात करें तो औसत दर्जे का रहा है।
ग्लेन मैक्सवेल के पांच पारियों में 32 रन
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अब तक पांच पारियों में महज 32 रन बना पाए हैं। इन पांच मैचों में दो बार ऐसा हुआ है कि ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि मैक्सवेल ने गेंद से थोड़ा कमाल दिखाया है और चार विकेट झटके हैं।
ग्रीन के पांच पारियों में महज 68 रन
कैमरन ग्रीन (Cameron Green) पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे. इस सीजन में उन्हें आरसीबी की टीम में शामिल किया गया। ग्रीन को लाने के लिए आरसीबी ने 17.50 करोड़ रुपये खर्च तो किए। लेकिन, ग्रीन अब तक फ्लॉप रहे हैं। ग्रीन ने पांच पारियों में महज 68 रन बनाए वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम पर दो विकेट दर्ज हैं।
फाफ डु प्लेसिस पांच पारियां 109 रन
टीम की सफलता में कप्तान का रोल रहता है, यदि कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकले या वो विकेट नहीं ले तो टीम की टेंशन बढ़ जाती है।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) इस सीजन में बल्ले से दमदार खेल नहीं दिखा पाए हैं। डु प्लेसिस ने पांच पारियों में महज 109 रन बनाए हैं. राजस्थान के खिलाफ डु प्लेसिस ने जरूर 44 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 33 गेंदें खेलीं।
बेअसर मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ऐसी गेंदबाजी करेंगे किसी ने कल्पना नहीं की होगी, सिराज ने पांच मैचों में चार विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 10.10 का रहा है, इस आईपीएल सिराज महंगे साबित हुए हैं।
मयंक डागर की फिरकी फेल
स्पिनर मयंक डागर (Mayank Dagar) का प्रदर्शन ने निराश किया है, डागर ने पांच मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 10.14 का रहा है।
स्पिनर्स पर मिडिल ओवर्स में रन रोकने और विकेट लेने की जिम्मेदारी होती है। लेकिन, डागर ना तो रन रोक पा रहे हैं और ना ही विकेट। डागर पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पार्ट थे।
RCB के प्रदर्शन में पांच खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है, आरसीबी का मौजूदा सीजन में पांच मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी है। शनिवार (7 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आरसीबी को छह विकेट से हरा दिया।
यह भी पढे़ं:-