IPL 2024 Qualifier: पहले क्वालिफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट हरा दिया. इसके साथ ही KKR फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. KKR की टीम चौथी बार IPL के फाइनल में पहुंची है. अब रविवार को फाइनल में उसका मुकाबला क्वालीफायर 2 की विजेता टीम से होगा. केकेआर की जीत पर शाहरुख का जश्न मनाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
किंग खान की फैमिली हुई गदगद
And it's a star-studded night here at #Qualifier1! ✨ pic.twitter.com/XYcQxOapGb
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 21, 2024
अपनी टीम को सपोर्ट करने शाहरुख खान अहमदाबाद पहुंचे थे. जहां उनके साथ बेटा अबराम और बेटी सुहाना भी मौजूद थी. मैच के दौरान शाहरुख खान अपनी टीम के लिए तालियां बजाते नजर आए थे. वहीं केकेआर की जीत के साथ ही पूरी खान फैमिली गदगद हो उठी. इस किंग खान की फैमिली जश्न की वीडियो अब वायरल हो रही हैं.
मैच जीतने के बाद ग्राउंड पर आए नजर
King Khan himself leading the victory lap with Suhana and AbRam, after a spectacular win for KKR! 💜 His smiles say it all ❤️🔥@iamsrk @KKRiders @KKRUniverse #ShahRukhKhan #SRHvsKKR #KKR #IPL2024 #IPL #KingKhan pic.twitter.com/67RijL0LJ0
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) May 21, 2024
केकेआर के फाइनल में पहुंचने के बाद शाहरुख खान की फैमिली बेट अबराम और बेटी सुहाना अहमदाबाद के ग्राउंड पर नजर आए
ऐसा रहा क्वालिफायर मुकाबला
मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए. 160 रन के टारगेट को पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने मात्र 13.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. KKR ने Qualifier1 मैच में SRH को 8 विकेट से हरा दिया. केकेआर की ओर से वेकेंटश और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई.इस मैच में SRH का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फ्लाॅप हुआ. टीम के 39 रन पर 4 विकेट हो गए थे.
यह भी पढ़ें: नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में फिर बड़ा खुलासा: एक और सीबीआई इंस्पेक्टर, DSP हुए गिरफ्तार, एजेंसी के 5 अफसर बने आरोपी
SRH की तरफ से केवल राहुल त्रिपाठी (55 रन) फिफ्टी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. राहुल के रनआउट होने के बाद टीम लगातार विकेट खोती रही. KKR के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए और वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले.