हाइलाइट्स
-
GT के लिए सबसे ज्यादा रन साई ने बनाए
-
बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे
-
ईशान किशन जीरो पर बोल्ड
IPL 2024 MI vs GT Match: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में रविवार को रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें गुजरात ने मुंबई को 6 रन से हरा दिया। यह लीग का पांचवां मुकाबला था।
मुंबई इंडियंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई को 169 रन का टारगेट दिया। जिसे मुंबई अचीव नहीं कर सकी और 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी।
रोहित शर्मा ने बनाए 43 रन
मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 43, नमन धीर ने 20 रन, डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 रन और तिलक वर्मा ने 25 रन बनाए।
इसके अलावा टिम डेविड और हार्दिक पांड्या ने 11-11 रन बनाए। गुजरात के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, स्पेसर जॉन्सन और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट साई किशोर के खाते में गया।
गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए
इससे पहले गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए हैं। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 22 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि ऋद्धिमान साहा ने 15 गेंदों में 19 रन बनाए। इसके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई ने 11 गेंदों में17 रन जमाए।
साई सुदर्शन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। हालांकि वे अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने से चूक गए।
साई ने 39 गेंदों में 45 रन बनाए। जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है। साई को जसप्रीत बुमराह ने अपना तीसरा शिकार बनाया।
बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए।
बुमराह ने एक ओवर में ही सुदर्शन और मिलर का पैवेलियन भेजा
बुमराह ने एक ओवर में साई सुदर्शन और डेविड मिलर को आउट आउट किया। इसके बाद कोई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया।
हालांकि बुमराह के अंतिम ओवर में 7 रन गए। कुल मिलाकर बुमराह की गेंदबाजी बेहद उम्दा रही। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में तीन रन दिए।
ल्युक वुड ने भी दो ओवर में 25 रन दिए। दोनों को कोई सफलता नहीं मिली। मुंबई के लिए जेराल्ड कोत्जिया के खाते में दो और पीयूष चावला को एक विकेट मिला।
नाउम्मीद रही मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
शुरुआती दो झटकों से उबरते हुए मुंबई ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर को मजबूती से साधे रखा।
जबकि दूसरे छोर से पहले नमन धीर 10 गेंदों में 20 रन बना कर चलते बने। इसके बाद रोहित का डेवाल्ड ब्रेविस ने अच्छा साथ दिया और एक समय रोहित और डेवाल्ड ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 88 रन पहुंचा दिया।
रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 43 रन और डेवाल्ड ने 38 गेंदों में 46 रन बनाए। इसके बाद तिलक वर्मा (25), टिम डेविड (11) और कप्तान हार्दिक पांड़या (11) कोई कमाल नहीं दिखा सके। मुंबई की पूरी टीम नौ विकेट पर 162 रन की बना सकी।
गुजरात को अजमतुल्लाह ने दिलाई दो सफलताएं
गुजरात के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने शुरुआती दो सफलताएं दिलाई हैं।
अजमतुल्लाह ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन को बोल्ड कर मुंबई के खेमें हलचल मचा दी।
इसके बाद मैच के तीसरे और खुद के दूसरे ओवर में नमन धीर को एलपीडब्ल्यू आउट किया।
पांचवें मैच तक होम ग्राउंड पर जीत का ट्रेंड बरकरार
आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए शुरुआती पाचों मुकाबलों में होम ग्राउंड पर खेलने वाली टीमों के जीत का ट्रेंड बरकरार रखा।
लीग का पांचवां मैच अहमदाबादके नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां रविवार की रात गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हरा दिया।
इससे पहले रविवार को ही टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउंड जयपुर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 20 रन से हराया।
इससे पहले भी आईपीएल 2024 के तीनों मुकाबलों में होम ग्राउंड में खेलने वाली टीमों ने सफलता हासिल की है।
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया। दूसरा मैच 23 मार्च को पंजाब में नए स्टेडियम में खेला गया।
जिसमें पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, वहीं तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ। जिसमें केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया।
दोनों प्लेइंग इलेवन टीमें
मुंबई इंडियंस (MI): हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला,जसप्रीत बुमराह।
गुजरात टाइटन्स (GT): शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई सुदर्शन, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा।