हाइलाट्स
- आईपीएल का आगाज 22 मार्च 2024 से
- लखनऊ का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स से
- केएल राहुल ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
LSG Playing XI IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज शुक्रवार, 22 मार्च से होने वाला है। सभी टीमें पसीना बहाने में लगी हैं।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants ) की टीम लखनऊ में प्रैक्टिस कर रही है। हालांकि, टीम के कप्तान केएल राहुल अभी तक प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से खेलेगी।
यहां जानते हैं इस सीजन में लखनऊ की प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) कैसी और कौन सा प्लेयर किस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है।
कई स्पेशलिस्ट प्लेयर हैं लखनऊ टीम में
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) के पास इस सीजन धांसू बल्लेबाजों की फौज है। टीम में केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के रूप में फटाफट क्रिकेट के कई स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं।
वहीं लखनऊ की तेज गेंदबाजी भी इस सीजन काफी संतुलित नजर आ रही है। LSG Playing XI में रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या के रूप में दो शानदार स्पिनर भी मौजूद हैं।
पडिक्कल तीन नंबर पर खेल सकते हैं
यहां सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) नजर डालते हैं, तो कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंअन डिकॉक ओपनिंग कर सकते हैं।
इसके बाद तीन नंबर पर देवदत्त पडिक्कल के खेलने की उम्मीद है। वैसे तो पडिक्कल टॉप ऑडर बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर चुके हैं।
ऑलराउंडर क्रुणाल सात नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं
इसके बाद निकोलस पूरन चार नंबर पर, मार्कस स्टोइनिस पांच नंबर पर, आयुष बदोनी छह नंबर पर और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या सात नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
गेंदबाजी में स्पिन आक्रमण की कमान रवि बिश्नोई के साथ क्रुणाल संभालेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी में शिवम मावी, मोहसिन खान और शमर जोसेफ की तिकड़ी एकदम फिट दिखाई दे रही है।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule: दो चरणों में होगा आईपीएल, पहले चरण के 21 मैचों में 4 डबल हैडर, जानिए पूरा शेड्यूल
LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI ) कुछ इस तरह की हो सकती है-
केएल राहुल (कप्तान),
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर),
देवदत्त पडिक्कल,
निकोलस पूरन,
मार्कस स्टोइनिस,
क्रुणाल पांड्या,
आयुष बदोनी,
शिवम मावी,
रवि बिश्नोई,
मोहसिन खान और शमर जोसेफ।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 : सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस की बड़ी कमजोरी का किया खुलासा, बताई ये वजह
केएल राहुल ने बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बुधवार की सुबह उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (KL Rahul Mahakaleshwar Ujjain) का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
राहुल के साथ उनके पिता डॉ. केएन लोकेश (Dr. K. N. Lokesh) और मां राजेश्वरी लोकेश Rajeshwari Lokesh) भी मौजूद रहीं। इससे पहले फरवरी 2023 में भी केएल राहुल बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। तब उनके साथ पत्नी अथिया शेट्टी थीं।
पिछली ( फरवरी 2023) बार जब केएल राहुल महाकाल मंदिर पहुंचे थे तब उनका फॉर्म काफी गड़बड़ चल रहा था। फिर IPL 2023 में वो इंजर्ड भी हो गए थे।
जिसके बाद काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। इसके बाद 10 सितंबर 2023 को राहुल ने एशिया कप में अपने कमबैक मुकालबे में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ( नाबाद111 रन ) जमाया था।