हाइलाइट्स
-
केकेआर के हर्षित राणा की करिश्माई गेंदबाजी
-
क्लासेन की पारी हैदराबाद के काम नहीं आई
-
होम ग्राउंड पर खेलने वाली तीनों टीमें जीतीं
IPL 2024 KKR vs SRH Match: आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 रन से हरा दिया।
केकेआर ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स कोलकाता में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। लेकिन हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 204 रन ही बना सकी।
हैनरिक क्लासन ने 29 गेंदों पर 8 छक्कों की बदौलत 63 रन की आतिशी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि इससे पहले केकेआर के आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 64 रन बनाए।
हर्षित ने अंतिम ओवर में किया कमाल
हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने शानदार पारी खेली, लेकिन अंतिम ओवर में फिनिश ठीक से नहीं कर सके। वहीं केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा ने आखिरी ओवर के कमाल की गेंदबाजी कर हैदराबाद से जीत छीन ली। राणा ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर पहले शाहबाज अहमद को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। फिर पांचवीं गेंद पर क्लासन को सुयश शर्मा से कैच करा दिया और फिर अंतिम गेंद डॉट रही। हर्षित ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए।
साल्ट ने दी केकेआर को मजबूत शुरुआत
केकेआर के ओपनर फिल साल्ट ने धमाकेदार शुरुआत की। एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन उन्होंने रन बनाने की रफ्तार को बनाए रखा।
टीम के आधे बल्लेबाजों के पैवेलियन लौटने के बाद भी साल्ट ने विकेट पर जमे रहे। साल्ट का सबसे अच्छा साथ रमनदीप सिंह ने दिया।
रमनदीप ने 17 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसके बाद रिंकू सिंह के आने के बाद साल्ट मयंक मार्कंडेय की गेंद का शिकार हुए। साल्ट ने 40 गेंदों में 54 रन बनाए।
जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए।
रसेल ने की रनों की बरसात
रिंकू सिंह का साथ देने आए आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स में रनों की बरसात कर दी। एक तरह से रिंकू के फैंस को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना दिया।
रसेल ने केवल 25 गेंदों में 64 रन बना डाले। वे ग्राउंड में 32 मिनट रहे और इसी दौरान तीन चौके और 7 छक्के जड़ दिए। और अंत तक नाबाद रहे। उनके साथ मिचेल स्टार्क ने नाबाद 6 रन बनाए।
भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए
हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मैच में सबसे महंगे साबित हुए। भुवनेश्वर के चार ओवर में 51 रन बने।
उन्हें कोई कामयाबी भी नहीं मिली। ऐसा ही हाल मार्को जानसेन का रहा। उनके तीन ओवर में 40 रन बने।
इसके अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी आठ या आठ रन से ज्यादा के औसत से रन लुटाए। हैदराबाद के लिए सबसे सफल गेंदबाज टी नटराजन रहे।
उहोंने तीन विकेट झटके। मयंक मार्कंडेय को दो सफलताएं मिलीं। पैट कमिंस के खाते में एक विकेट आया।
होम ग्राउंड में खेलने वाली टीमें जीतीं
आईपीएल 2024 में अब तक तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें होम ग्राउंड पर खेलने वाली तीनों टीमों ने जीत हासिल की।
लीग का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया।
दूसरा मैच 23 मार्च को पंजाब में नए स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, वहीं तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ।
जिसमें केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 MI vs GT: हार्दिक करा पाएंगे मुंबई की जीत से शुरुआत, गुजरात टाइटंस से मुकाबला आज
200 से ज्यादा रन वाला पहला मुकाबला
आईपीएल के 17वें सीजन में केकेआर 200 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बनी है। इसी के साथ हैदराबाद की टीम ने 204 रन बनाए।
यह टूर्नामेंट का तीसरा मैच था। लीग के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैचों में स्कोर 200 रन से कम ही रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024, DC vs PBKS: नए स्टेडियम में पंजाब किंग्स की जीत से शुरुआत, दिल्ली को 4 विकेट से हराया
IPL 2024: 24 मार्च के मुकाबले
पहला मैच: राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, अपरान्ह 3.30 बजे से जयपुर में
दूसरा मैच: मुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटंस, शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद में