Advertisment

IPL 2024, DC vs PBKS: नए स्टेडियम में पंजाब किंग्स की जीत से शुरुआत, दिल्ली को 4 विकेट से हराया

author-image
Bansal news
IPL 2024, DC vs PBKS: नए स्टेडियम में पंजाब किंग्स की जीत से शुरुआत, दिल्ली को 4 विकेट से हराया

   हाइलाइट्स

  • पंजाब किंग्स के सैम ने बनाई हॉफ सेंचुरी
  • दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बनाए 18 रन 
  • होम ग्राउंड में खेलने वाली तीनों टीमें जीतीं
Advertisment

IPL 2024 DC vs PBKS Match: आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को चार विकेट से हराकर पहली जीत हासिल की।

मोहाली के नए स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने सैम करन ( 63) की हाफ सेंचुरी और लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 38 रन की बदौलत दिल्ली को चार गेंदें शेष रहते ही हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने नौ विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने छह विकेट पर 19.2 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाए।

Advertisment

   सैम और लिविंगस्टोन पंजाब की जीत के हीरो बने

मैच में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सैम करन (63 ) और लियाम लिविंगस्टोन ( 38*) रहे। इंग्लैंड के इन दो स्टार खिलाड़ियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने चार गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल किया।

पंजाब की टीम ने एक समय सौ रन पर चार विकेट गवां दिए थे। उसके बाद करन-लिविंगस्टोन के बीच हुई 67 रनों की साझेदारी ने मैच पलट दिया।

सैम करन ने 47 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं लिविंगस्टोन ने नाबाद 38 रन बनाए।

Advertisment

लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। लिविंगस्टोन ने ही आखिरी ओवर में सुमित कुमार की गेंद पर विजयी छक्का जमाया। दिल्ली की ओर से खलील अहमद और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।

   होप के आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ाई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही थी। मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े।

हालांकि दोनों ही ओपनर्स अपनी पारी को ज्यादा नहीं बढ़ा पाए। मार्श ने 20 और वॉर्नर ने 29 रन बनाए।

Advertisment

फिर शाई होप (33) ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए कुछ बड़े शॉट्स लगाए, हालांकि बल्लेबाजी का बड़ी पारी में नहीं बदल सके। होप के आउट होने के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई।

   ऋषभ पंत ने नाउम्मीद किया, पोरेल ने 10 गेंदों में बनाए 32 रन

करीब सवा साल बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 18 रन बनाकर चलते बने।

दिल्ली के एक समय 147 रनों पर सात विकेट गिर चुके थे। ऐसे में अभिषेक पोरेल ने तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल हैं। इस दौरान पोरेल ने आखिरी ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ 25 रन बटोरे।

पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

   दोनों टीमें में खेल ये विदेशी खिलाड़ी

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर ( मोहाली-चंडीगढ़ ) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

पंजाब की प्लेइंग-11 में ओवरसीज प्लेयर्स के तौर पर जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा को जगह मिली।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया गया।

   दिल्ली के खिलाफ पंजाब की 17वीं जीत

इस मैच में सभी की नजरें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर थीं। दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत ने क्रिकेट के लिए अपने जुनून के दम पर समय से पहले रिकवरी कर ली है।

उन्हें बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर खेलने की अनुमति मिल गई है।

आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 33 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इस दौरान पंजाब ने 17 और दिल्ली ने 16 मैच जीते हैं।

पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। पंजाब किंग्स सिर्फ एक ही बार फाइनल में पहुंची है, जब 2014 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था।

इसके बाद 2019 से 2022 तक टीम लगातार चार सीजन में छठे स्थान पर रही और 2023 में आठवें स्थान पर खिसक गई।

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स भी साल 2020 के आईपीएल सीजन के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस ने हरा दिया था।

   होम ग्राउंड में खेलने वाली टीमें जीतीं

आईपीएल 2024 में अब तक तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें होम ग्राउंड पर खेलने वाली तीनों टीमों ने जीत हासिल की।

लीग का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया।

दूसरा मैच 23 मार्च को पंजाब में नए स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, वहीं तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ।

जिसमें केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया।

   दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर/ कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल

   पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें