IPL 2024 Final Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024 Final) का फाइनल मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और पैट कमिंस की ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज (26 मई) खेला जाएगा। ये मुकाबला एम चिदंबरम स्डेडियम में शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होगा।
इस सीजन दोनों ही टीमों (IPL 2024 Final) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके बाद फाइनल मुकाबला और भी जबरदस्त होने वाला है। केकेआर और सनराइजर्स दोनों ही आज के मैच में अपने बल्लेबाजों पर पूरी तरह से निर्भर रहने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जो अपने बल्ले से मैच का रुख बदल सकते हैं।
1. पैट कमिंस
सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2024 Final) के कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स ने फाइनल तक का सफर तय किया है। पहली बार एसआरएच की कप्तानी संभाल रहे कमिंस से ऑरेंज आर्मी के फैंस खिताब जिताने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
कमिंस ने अपनी टीम के लिए न सिर्फ गेंदबाजी (IPL 2024 Final) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया है। कप्तान ने एसआरएच के लिए 9 पारियों में 147.4 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि 15 पारियों में वह 17 विकेट हासिल कर चुके हैं। अब फैंस को अपने कप्तान से एक बार फिर यादगार प्रदर्शन की आस होगी।
2. सुनील नरेन
गौतम गंभीर के मेंटॉर (IPL 2024 Final) बनते ही सुनील नरेन को एक बार फिर उनका ओपनिंग स्लॉट उपलब्ध करवा दिया गया है और उन्होंने अपने पूर्व कप्तान के भरोसे को सहीं साबित करते हुए इस सीजन बल्लेबाजी में खूब धमाल मचाया है।
Happy birthday Sunil Narine.
The hero of KKR – GOAT of T20 Cricket. Over 500 matches with over 550 wickets, the star of KKR in IPL 2024 with both bat and ball, an absolute legend of the game. ⭐ pic.twitter.com/o8AsBWlL2t
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2024
नरेन न सिर्फ बल्लेबाजी में अपनी टीम के लिए कारगर साबित हुए हैं, बल्कि उनकी बॉलिंग को खेलना भी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हैं। दरअसल, नरेन ने इस सीजन 14 मैचों में 179.85 के स्ट्राइक रेट के साथ 482 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 10 में शामिल हैं। जबकि बॉलिंग में सुनील नरेन अभी तक 16 विकेट हासिल कर चुके हैं।
3. अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला इस साल विरोधी गेंदबाजों के मनोबल को तोड़ने में काफी अहम भूमिका निभाई है। अभिषेक और ट्रेविड हेड की जोड़ी ने सभी बॉलिंर्स पर पहली बॉल से ही प्रहार किया है, जिसका फायदा एसआरएच को मिला है।
Suresh Raina said, "you know who is training Abhishek Sharma? Yuvraj Singh. The hero of the 2011 World Cup. Yuvi gave a rising star to India". pic.twitter.com/goXRR610Vq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 24, 2024
पिछले कुछ मैचों में गेंदबाजों ने हेड को खामोश करने का तोड़ ढूंढ लिया है, लेकिन दूसरे छोर से अभिषेक शर्मा वैसे ही खेलना जारी है। अगर शर्मा जी का बेटा फाइनल में भी अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलने में कामयाब होता है तो यकीनन वह अपनी टीम के लिए काफी हद तक खिताब का दावा ठोक देंगे।
दरअसल, इस सीजन अभिषेक शर्मा ने 15 मैचों में 207.75 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 482 रन बनाए हैं। साथ ही इसी मैदान पर अभिषेक शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए थे।