हाइलाइट्स
-
कोलकाता के वेंकटेश अय्यर की तूफानी फिफ्टी
-
कोलकाता के गेंदबाज हॉबी रहे, रसेल ने 3 विकेट झटके
-
आईपीएल हिस्ट्री का सबसे लोस्कोरिंग फाइनल
IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 20242) के 17वें सीजन का फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया।
जिसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ कोलकाता ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीत (IPL 2024 Final) ली है। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई।
जवाब में कोलकता ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर 114 रन बनाकर जीत (IPL 2024 Final) हासिल की।
𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗙 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 😍🏆
The 𝗞𝗢𝗟𝗞𝗔𝗧𝗔 𝗞𝗡𝗜𝗚𝗛𝗧 𝗥𝗜𝗗𝗘𝗥𝗦! 💜#KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders pic.twitter.com/iEfmGOrHVp
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
स्टार्क की अगुवाई में छाए केकेआर के गेंदबाज
आईपीएल फाइनल में कोलकाता के गेंदबाजों ने मिचेल स्टार्क की अगुवाई में जबरदस्त आक्रमण किया।
स्टार्क ने पावरप्ले में ही पहले ओपनर अभिषेक शर्मा और फिर ट्रेविस हेड को आउट कर दिया।
जिससे हैदराबाद की टीम बैकफुट पर आ गई।
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे स्टार्क
मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा (IPL 2024 Final) था।
स्टार्क के बाद कमिंस का नंबर आता है, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था।
यहां कह सकते हैं स्टार्क ने कोलकाता के लिए शानदार गेंदबाजी करके अपनी काबिलियत सिद्ध कर दी है।
हालांकि, हैदराबाद के पैट कमिंस वो कमाल नहीं कर सके, जिसकी काव्या मारन ( सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन) ने उम्मीद लगाई थी।
हैदराबाद के लिए कप्तान कमिंस ने बनाए सबसे ज्यादा 24 रन
हैदराबाद की पारी (IPL 2024 Final) की शुरुआत बेहद खराब रही, जो पारी के अंत नहीं सुधरी। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए।
इसके अलावा एडन मार्करम ने 20, नितिश कुमार रेड्डी ने 13 और हेनरिक क्लासेन ने 16 रन बनाए। हैदराबाद के 7 बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके
और पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई।
रसेल ने तीन विकेट झटके
केकेआर (IPL 2024 Final) की ओर से गेंदबाजी करते हुए आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 19 रन देकर तीन विकेट झटके।
इनके अलावा मिचेल स्टार्क और हर्षित राना ने दो-दो विकेट लिए। वैभव अरोरा और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।
फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
Innings Break!
A relentless bowling effort in the #Final from Kolkata Knight Riders 👏👏
A 🎯 of 1️⃣1️⃣4️⃣ to achieve glory🏆
Can #SRH turn things around things around with the ball? 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/lCK6AJCdH9#TATAIPL | #KKRvSRH | #TheFinalCall pic.twitter.com/DLqIvWQoKf
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
IPL फाइनल में सबसे कम स्कोर
- 113 SRH बनाम KKR चेन्नई 2024 *
- 125/9 CSK बनाम MI कोलकाता 2013
- 128/6 RPS बनाम MI हैदराबाद 2017
- 129/8 MI बनाम RPS हैदराबाद 2017
इससे पहले IPL 2017 का फाइनल सबसे लो-स्कोरिंग रहा
आईपीएल इतिहास का इससे पहले सबसे लो-स्कोरिंग मुकाबला मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया था।
जिसमें मुंबई ने जीत हासिल की थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए थे।
जवाब में पुणे टीम 128 रन ही बना सकी थी। इस मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन्स ने एक रन से खिताबी जीत हासिल की थी।
केकेआर ने चार फाइनल खेले तीन जीते
केकेआर टीम आईपीएल 2012 और 2014 में लगातार दो बार खिताब जीता था।
इसके अलावा 2021 में भी कोलकाता टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन यहां धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से पराजय का सामना करना पड़ा था।
आईपीएल 2024 (IPL 2024 Final) में केकेआर ने रविवार, 26 मई को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब जीता है।
ये खबर भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा की मांसपेशियों में खिंचाव: टोक्यो ओलंपिक के हैं गोल्ड मेडलिस्ट, अब पेरिस में कैसे खेल पाएंगे?
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी. नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मार्कंडे, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर।