हाइलाइट्स
-
विराट कोहली ने बनाया सीएसके खिलाफ रिकॉर्ड
-
चेन्नई सुपर किंग्स का जीत से आगाज
-
आरसीबी के अनुज ने बनाए 48 रन
IPL 2024, CSK vs RCB: आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शुक्रवार, 22 मार्च को खेला गया।
जिसमें पांच बार की चैंपियन सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीएसके ने आईपीएल के 17वें सीजन की शानदार जीत से शुरुआत की।
आरसीबी ने 174 रन का टारगेट दिया था जिसे सीएसके ने 8 गेंदें शेष रहते चार विकेट पर 176 रन बनाकर हासिल लिया।
सीएसके की ओर से अधिकांश बैटर्स ने गेंदों से ज्यादा रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 15, रचिन रवींद्रन ने 37 और आजिक्य राहाणे ने 27 रन का योगदान दिया। डेरेल मिचेल ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए। शिवम दुबे ( 56) और रवींद्र जडेजा (25) नाबाद रहे।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी चुनीं
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ( चेपॉक ) में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मघ्य क्रम के बल्लेबाज जल्द आउट होने से पारी लड़खड़ा गई। विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 4.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े।
इसी स्कोर पर डुप्लेसिस सीएसके के मुस्ताफिजुर रहमान का पहला शिकार हुए।
सीएसके के खिलाफ विराट ने पूरे किए 1000 रन
हालांकि इससे पहले विराट कोहली ने आरसीबी के फैंस के लिए एक रिकॉर्ड बनाकर खूब तालियां बटोरीं।
विराट ने सीएसके के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे किए। विराट ने सीएसके के खिलाफ आईपीएल के 32वें मुकाबले में यह रिकॉर्ड बनाया। यानी विराट ने सीएसके के खिलाफ अब तक 1006 रन बना लिए हैं।
इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए विराट को केवल 15 रन की जरूरत थी। विराट ने आज अपनी पारी में 21 रन बनाए।
आरसीबी की पारी को अनुज रावत ने संभाला
डुप्लेसिस के आउट होने के बाद रजत पादीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले की पैवेलियन लौटे। इसके बाद कैमरून ग्रीन भी 22 गेंदों में 18 रन मार कर दीपक चाहर का शिकार हुए।
एक समय आरसीबी की आधी टीम केवल 78 रन पर आउट हो चुकी थी।
इसके बाद अनुज रावत ने ताबाड़तोड़ बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 48 रन ठोंककर स्टेडियम में रोमांच पैदा कर दिया।
अनुज का साथ दिनेश कार्तिक ने भी खूब दिया और 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule: दो चरणों में होगा आईपीएल, पहले चरण के 21 मैचों में 4 डबल हैडर, जानिए पूरा शेड्यूल
मुस्ताफिजुर रहमान ने झटके चार विकेट
सीएसके की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान रहे। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया। मुस्ताफिरजुर रहमान ने विराट, डुप्लेसिस, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन को अपना शिकार बनाया। मैक्सवेल का विकेट दीपक चाहर के खाते में गया। अनुज रन आउट हुए।
यह खबर भी पढ़ें: Shikhar Dhawan IPL 2024 Captaincy: 10 कप्तानों के फोटो से धवन गायब, क्या पंजाब किंग्स ने भी बदल दिया कप्तान?
IPL 2024: आज के मैच
पहला मैच 3.30 बजे से: पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स, मोहाली न्यू स्टेडियम
दूसरा मैच 7.30 बजे से : कोलकता नाइट राइडर्स vs सन राइजर्स हैदराबाद, ईडन गार्डन्स