Advertisment

IPL 2024: विराट कोहली को अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने उठाया कड़ा कदम

Virat Kohli Fined By BCCI: विराट कोहली को अंपायर से भिड़ने पर बीसीसीआई ने उन्हें लेवल वन का दोषी पाया है। और उनकी मैच फीस काटी गई है।

author-image
Bansal news
IPL 2024: विराट कोहली को अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने उठाया कड़ा कदम

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली को अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा

  • बीसीसीआई ने विराट कोहली पर लगाया जुर्माना

  • विराट कोहली को पाया गया लेवल वन का दोषी

Advertisment

IPL 2024, Virat Kohli Fined By BCCI: विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आउट होने के बाद अंपायर से भिड़ना भारी पड़ गया। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली पर कड़ा कदम उठाया है और उन्हें दड़ दिया है। दरअसल आईपीएल 2024 के 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था।

इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli Fined By BCCI) काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन हर्षित राणा की एक फुल टॉस गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए, जिसके बाद विराट कोहली ने नो बॉल की मांग की थी, लेकिन रिप्ले में देखा गया कि वह गेंद कोहली की बेस हाइट से नीचे डीप कर रही थी।

आउट होने के बाद विराट कोहली ऑन फील्ड अंपयार्स से भिड़ते हुए दिखाई दिए और फिर मैच खत्म होने के बाद वह थर्ड अंपायर से कुछ बात करते हुए नजर आए। अब इस विवाद में बीसीसीआई ने भी एंट्री मारी है और विराट कोहली के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है।

Advertisment

   बीसीसीआई ने विराट कोहली की मैच फीस काटी

विराट कोहली के अंपायर्स के खिलाफ आक्रामक रुख बीसीसीआई (Virat Kohli Fined By BCCI) को भी पंसद नहीं आया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। जबकि उनको आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। जिसके बाद बीसीसीआई (Virat Kohli Fined By BCCI) द्वारा विराट कोहली पर यह कार्रवाई की गई थी। बता दें कि विराट कोहली जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे उस समय वह काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे वहीं जाते समय उन्होंने पहले अपना बल्ला पटका और फिर डस्टबिन पर मुक्का मार दिया था।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: युजवेंद्र चहल को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप में मौका! इस स्टार खिलाड़ी की होगी छुट्टी

Advertisment

   विराट कोहली को पाया गया लेवल 1 का दोषी

आईपीएल ने बाद में बयान दिया था कि विराट कोहली (Virat Kohli Fined By BCCI) को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का दौषी पाया गया है। इसके अलावा विराट कोहली ने अपनी गलती को भी मान लिया है। वहीं विराट कोहली ने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती को भी मान लिया है।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli Fined By BCCI) ने हर्षित राणा की गेंद पर फुल टॉस गेंद पर आउट हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अंपायर से नो बॉल चेक करने को कहा था, लेकिन जब अंपायर ने रिप्ले में देखा तो वह क्रीज के बाहर खड़े हुए थे और बॉल उनकी कमर से नीचे जा रही थी, जिसके बाद यह मामला खड़ा हुआ था।

Advertisment

इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli Fined By BCCI) काफी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे। कोहली ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली थी। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: क्या संजू सैमसन की कप्तानी में RR को रोक पाएगी मुंबई इंडियंस? देखें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें