/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/555555555555555.jpg)
IPL 2023: अभी आईपीएल के 2023 सीजन की शुरूआत में 5 महीने से ज्यादा है। वहीं इस वक्त सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्व कप पर टिकी हुई है। जहां टीम इंडिया ने बीते बुधवार बांग्लादेश को हरा सेमीफाइनल का टिकट लगभग कटा लिया है। इसी बीच आईपीएल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर आ गई है और खबर ये है कि IPL टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी से मयंक अग्रवाल को हटा दिया गया है। उनकी जगह भारतीय ओपनर शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है।
कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी पंजाब किंग्स ने ट्विटर पर दी है। ट्ववीट करते हुए पंजाब किंग्स ने लिखा- हमें इस बात की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि शिखर धवन पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे।
https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1587836954150076416?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1587836954150076416%7Ctwgr%5Eb954dc305d29b344f21894bd380bbe2ede940710%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fpunjab-kings-appoints-shikhar-dhawan-as-new-captain-mayank-agarwal-replaced-ipl-2023-tspo-1567359-2022-11-02
बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में ही मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। टीम ने खेले 14 मैचों में 7 में ही जीत दर्ज कर पाई थी और प्वाइंट्स टेबल में छठवे स्थान पर रही थी। वहीं मयंक ने 2022 सीजन में किंग्स के लिए सिर्फ 197 रन ही बना पाए थे। जबकि पिछले साल ही पंजाब के साथ जुड़े शिखर धवन ने सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीजन में कुल खेले 14 मैचों में 460 रन बनाए थे। यही वजह रही कि मयंक की जगह शिखर धवन को प्रमोशन मिला। धवन पंजाब किंग्स के 14वें कप्तान होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें