IPL 2023: आईपीएल 2023(IPL 2023) में कल खेलें गए मुकाबले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बीच खेल गए मुकाबले के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और आरसीबी के विराट कोहली के बीच काफी तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। हालात इतने बिगड़ गए थे कि प्लेयर्स को बीच-बचाव करना पड़ा था। मैदान पर भिड़ने का भारी नुकसान दोनों को उठाना पड़ेगा। दोनों पर बीसीसीआई ने मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें: Kohli Gambhir Fight Video: आपस में भिड़े कोहली और गंभीर ! मैदान से सामने आया वीडियो
BCCI ने लगाया जुर्माना
विराट कोहली और गौतम गंभीर को बीच मैदान पर बहस का भारी नुकसान हुआ है। दोनों को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 के तहत दोषी पााया गया है। कोहली और गंभीर की पूरी मैच फीस काट ली गई है। यह पहला मौका नहीं है जब विराट और गंभीर इस कदर मैदान पर आपस में भिड़े हैं। इससे पहले केकेआर की कप्तानी करते हुए भी गंभीर की कोहली संग तीखी बहस हुई थी। वहीं लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: Met Gala 2023: एक्ट्रेस ने लाख मोतियों का गाउन पहन किया स्टाइलिश डेब्यू, इस जोड़ी ने भी बिखेरा जलवा
जानें क्या था मामला
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 43वें मुकाबले में आरसीबी को 18 रन से जीत मिली। इस मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक तीखी बहस देखने को मिली। आपको बता दें कि मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाड़ी काइल मेयर्स से बात की तो लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर मेयर्स को पीछे खींचते हुए नजर आए। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि गौतम गंभीर के इस व्यवहार पर विराट कोहली काफी भड़क गए और कप्तान फाफ डुप्लेसी से कुछ कहने लगे। हालात इतने बिगड़ गए थे कि प्लेयर्स को बीच-बचाव करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:
Delhi Weather Update: दिल्ली का मौसम हुआ खुशनुमा ! जानिए कैसा रहा अब तक का मौसम
MP Weather: सुबह खिली धूप के बाद फिर बढ़ी उमस, दोपहर बाद फिर बदलेगा मौसम
Mahatma Gandhi Grandson passed away: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते का निधन, जाने क्या है खबर