Advertisment

सौरभ गांगुली की वापसी!, मैदान में नजर आएंगे दादा, मिली बड़ी जिम्मेदारी

सौरभ गांगुली की वापसी!, मैदान में नजर आएंगे दादा, मिली बड़ी जिम्मेदारी IPL 2023 Sourav Ganguly returns to Delhi Capitals vkj

author-image
deepak
सौरभ गांगुली की वापसी!, मैदान में नजर आएंगे दादा, मिली बड़ी जिम्मेदारी

Sourav Ganguly Delhi Capitals : क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सौरभ गांगुली की एक बार फिर धामाकेदार वापसी हुई है। सौरभ गांगुली आईपीएल के 16वें सीज़न में खेलते नजर आएंगे। खबर के अनुसार आईपीएल 2023 में गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के हेड ऑफ क्रिकेट रहेंगे। बता दें कि सौरभ गांगुली मार्च 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के एडवाइजर रह चुके हैं।

Advertisment

बता दें कि सौरभ गांगुली BCCI के अध्यक्ष थे, अध्यक्ष बनने से पहले उन्हेांने दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर पद छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था। सौरभ गांगुली कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली का दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया जाना तय है। इसके अलावा दादा इंटरनेशनल टीमें दुबई कैपिटल्स और साउथ अफ्रीका टी20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के सभी क्रिकेट कार्यक्षेत्रों भी देखेंगे। सूत्रों का कहना है कि सौरभ गांगुली ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम करने के लिए हां कर दी है। जल्दी की वह इसकी घोषणा कर सकते है।

delhi Indian Premier League cricket news delhi capitals latest cricket news IPL news Cricket News in Hindi Sourav Ganguly sourav ganguly news Saurav Ganguly IPL 2023 IPL 2023 news delhi capitals official appoint sourav ganguly capitals delhi capitals behind the scenes delhi capitals ipl 2019 delhi capitals official channel delhi capitals players delhi capitals team ganguly as advisor for delhi capitals ipl 2019 delhi capitals saurav ganguly delhi capitals sourav ganguly delhi capitals sourav ganguly in delhi capitals practice Sourav Ganguly news in hindi sourav ganguly practice
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें