Advertisment

IPL 2023: आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी, पहले मैच में इन दो टीमों का होगा आमना-सामना, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2023: आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी, पहले मैच में इन दो टीमों का होगा आमना-सामना, देखिए पूरी लिस्ट IPL 2023: IPL 2023 schedule released, these two teams will face each other in the first match, see full list

author-image
Bansal News
IPL 2023: आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी, पहले मैच में इन दो टीमों का होगा आमना-सामना, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च से होगी। पहले मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

Advertisment

12 वेन्यूज में खेला जाएगा टूर्नामेंट

बता दें कि आईपीएल का 16वां सीजन भारत में कुल 12 वेन्यूज पर खेला जाएगा। जिसमें - अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी (राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घर), और धर्मशाला (पंजाब किंग्स का दूसरा घर) शामिल है। आईपीएल के इस संस्करण में 18 डबल हेडर सहित 70 लीग मैच शामिल खेलेंगे। सभी टीम अपने घर में 7 और घर से बाहर 7 मैच खेलेंगी।

publive-image

IPL 2023 में लीग का आखिरी मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा जबकि फाइनल 28 मई को होगा। इस बार भी सभी टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में एमआई, आरआर, केकेआर, डीसी और एलएसजी। जबकि ग्रुप बी में सीएसके, पीबीकेएस, एसआरएच, आरसीबी और जीटी शामिल है।

बता दें कि आईपीएल 2019 के बाद यह पहली बार होगा जब लीग भारत के सभी पारंपरिक स्थलों पर खेली जाएगी। साल 2020 की बात करें तो टूर्नामेंट को मार्च-मई विंडो से सितंबर-नवंबर विंडो तक कोविड के कारण शिफ्ट कर दिया गया था और यूएई में भाग खेला गया था। जबकि साल 2021 में बायो बबल के उल्लंघन के बाद, सीज़न का दूसरा भाग संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। 2022 की बात की जाए तो में आईपीएल को केवल दो स्थानों - मुंबई और पुणे तक सीमित कर दिया गया था - जबकि प्लेऑफ कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया गया था।

Advertisment

publive-image

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इन मुकाबलों को आप जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पिछले साल ही आईपीएल में डेब्यू किया था और पहली बार में ही उन्होंने खिताब अपने नाम किया था।

IPL 2023 IPL 2023 schedule IPL Schedule 2023 2023 ipl schedule ipl 2023 schedule team ipl match schedule ipl schedule 2023 time table ipl schedule 2023 venue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें