IPL 2023: जैसा कि इन दिनों आईपीएल का सीजन समाप्ति की ओर बढ़ रहा है वहीं पर इस सीजन में क्वालीफायर मुकाबले चल रहे है। बीते दिनों हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 15 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह बनाई है वहीं पर उस दौरान एक ग्राफिक्स नजर आया है। इसमें डॉट बॉल की जगह पेड़ के इमोजी नजर आ रहे है।
ये BCCI की पहल है कारगार
आपको बताते चले कि, यहां पर इस प्रकार की पहल में नजर आ रहा है कि, मैच में जो डॉट बॉल फेंकी जा रही थी लेकिन बॉल की जगह पेड़ दिखाई दिए। इसे लेकर मैच में कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले और साइमन डूल ने इस पहल को लेकर बताया है। यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से नई पर्यावरणीय पहल का प्रतीक माना जाता है जिसमें बोर्ड ने बोर्ड ने हर डॉट बॉल की बदले 500 पेड़ लगाने का फैसला किया है। यानी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबलों में जितनी डॉट बॉल फेंकी जाएंगी, उसके बदले में बीसीसीआई पेड़ लगाएगा. अब आईपीएल 2023 के फाइनल क बाद देखना दिलचस्प होगा कि कितनी डॉट बॉल फेंकी जाती हैं।
टाटा ग्रुप के साथ किया टाईअप
यहां पर बताते चले कि, इस पहल के लिए बीसीसीआई ने टाटा ग्रुप से हाथ मिलाया है जहां पर अब बीसीसीआई और टाटा ग्रुप दोनों मिलकर हर एक डॉट पर 500 पेड़ लगाएंगे. इससे पहले टाटा मोटर्स की ओर से कहा गया था कि मैदान में खड़ी टाटा टियागो पर कोई भी शॉट यानी गेंद जाकर लगेगी, तो उसके बदले में टाटा पांच लाख पेड़ लगाएगा।