/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-310-2.jpg)
नई दिल्ली। IPL 2023 आईपीएल के मैदान पर टीमें जहां पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है वहीं पर खिलाड़ियों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर तनातनी की खबरें भी सामने आती रही है। ऐसे में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि, कप्तान एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच बहस हो रही है इतना ही नहीं जडेजा के सोशल मीडिया ट्वीट ने भी अलग ही कहानी खड़ी की है।
जानिए रविंद्र जडेजा के ट्वीट की बात
यहां पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर करते हुए कुछ बात लिखी है। जिसमें शेयर की गई तस्वीर में लिखा कि, 'कर्मा आपके पास वापस जरूर आएगा। जल्दी या फिर देर से सही लेकिन आएगा जरूर। जडेजा के इस पोस्ट से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।' साथ ही पहले यह कह चुके है कि, मैं जब भी बैटिंग के लिए मैदान पर आता हूं तो स्टेडियम में मौजूद दर्शक यह चाहते हैं कि मैं आउट हो जाऊं ताकि धोनी की बैटिंग की आए। हालांकि उन्होंने यह हंसते हुए मजाक में कहा था लेकिन कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि जडेजा सीएसके के साथ खुश नहीं हैं।
Definitely pic.twitter.com/JXZNrMjVvC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 21, 2023
सामने आया था ये वीडियो भी
आपको बताते चले कि, यहां पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि धोनी और जडेजा के बीच बहस हो रही है। हालांकि इस वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि धोनी जडेजा को कुछ समझा रहे हैं। वहीं कई लोग कयास लगा रहे है कि, धोनी, जडेजा पर बरस रहे है। आपको बता दें कि,चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। सीएसके की टीम रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें