Advertisment

IPL 2023 Champion CSK: जीत के मैदान से सामने आया धोनी-जडेजा का इमोशनल वीडियो,पांचवीं बार चैंपियन बनी CSK

फाइनल में पांचवी बार चेन्नई सुपर किंग्स ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। यह लम्हा टीम के लिए जहां बेहद ही यादगार रहा वहीं पर रविंद्र जडेजा के चौके ने टीम को जीत दिलाई।

author-image
Bansal News
IPL 2023 Champion CSK: जीत के मैदान से सामने आया धोनी-जडेजा का इमोशनल वीडियो,पांचवीं बार चैंपियन बनी CSK

IPL 2023 Champion CSK: देश के लिए आईपीएल 2023 का सीजन बेहद ही शानदार रहा जहां पर फाइनल में पांचवी बार चेन्नई सुपर किंग्स ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। यह लम्हा टीम के लिए जहां बेहद ही यादगार रहा वहीं पर रविंद्र जडेजा के चौके ने टीम को जीत दिलाई। ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो मैदान से सामने आया है जहां पर जडेजा और धोनी एक- दूसरे को गले लगाया है।

Advertisment

आईपीएल ने सामने आया वीडियो

आपको बताते चले कि, चेन्नई की जीत के बाद धोनी-जडेजा के साथ-साथ बाकी खिलाड़ी भी जश्न के माहौल में खो गए तो वहीं पर खेल के मैदान से एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें चेन्नई की जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जमकर जश्न मनाया. उन्होंने रवींद्र जडेजा को गोद में उठा लिया। बताते चले कि, इस वीडियो पर फैंस के कई व्यूज आ चुके है।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/192eMCSUQfdm2uY0.mp4"][/video]

जानिए कैसा रहा खेल

आपको बताते चले कि, आईपीएल के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ है। जिसमें गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए तो वहीं पर कवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया. चेन्नई ने 5 विकेट रहते हुए मैच जीत लिया. टीम को जडेजा ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिला दी। आपको बताते चले कि, फाइनल में चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 21 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. जडेजा ने 6 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए. अंबाती रायुडू ने 19 रनों का योगदान दिया. जबकि अजिंक्य रहाणे ने 27 रनों की पारी खेली।

Advertisment
Chennai Super Kings ms dhoni IPL 2023 csk vs gt Chennai Super Kings Champion Celebration Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Dhoni Jadeja Celebration gujarat vs chennai IPL 2023 Champion Gujarat Titans
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें