नई दिल्ली। IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरू में 12 फरवरी को शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियन ने सबसे महंगे खिलाड़ी (15.25 करोड़) के तौर पर इशान किशन को खरीदा है। इस नीलामी में जितने खिलाड़ियों की चर्चा है, उससे कहीं ज्यादा चर्चा इस नीलामी को करवाने वाले नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स की हो रही है। क्योंकि नीलामी के दौरान ही ब्रिटेन के ह्यू एडमीड्स बेहोश होकर मंच पर गिर गए।
2019 से आईपीएल के लिए कर रहे हैं निलामी
बता दें कि ह्यू एडमीड्स पहली बार साल 2019 में आईपीएल नीलामी के लिए आए थे। उन्होंने वेल्स के रिचर्ड मैडली की जगह ली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पिछले हफ्ते बताया था कि एडमीड्स एक बार फिर से नीलामीकर्ता के रूप में वापसी कर रहे हैं। अरुण धूमल ने कहा था कि एडमीड्स ने नीलामीकर्ता के रूप में बेहतरीन काम किया है। वे पहली बार मेगा ऑक्शन में बोली लगाने के लिए आए हैं। उनसे पहले रिचर्ज मैडली नीलामी का काम संभालते थे।
उन्होंने क्या कहा था?
नीलामी में आने से पहले एडमीड्स ने मीडिया को बताया था, “मैंने इतनी बड़ी नीलामी कभी नहीं की है। आईपीएल की नीलामी लंबे समय तक चलती है। मुझे भी नहीं पता है कि नीलामी के लिए मेरे अंदर से ऊर्जा कहां से आती है। दो दिवसीय नीलामी के बाद मैं 14 फरवरी को लंदन वापस जाते समय फ्लाइट में बेहतरीन नींद लूंगा।”
कौन हैं ह्यू एड्मीड्स ?
बता दें कि नीलामी के क्षेत्र में एडमीड्स का करियर 36 वर्षों का है। इस दौरान उन्होंने 2700 से ज्यादा नीलामी में भाग लिया है। वे पेंटिंग, पुरानी कारें, चैरिटी की नीलामी के लिए मशहूर हैं। आईपीएल में भी वह पिछले तीन सीजन से शामिल हो रहे हैं। एडमीड्स ने पिछली तीन नीलामी में सराहनीय काम किया है और वह पहली बार मेगा ऑक्शन में नीलामी करा रहे थे।
इन चीजों की भी करा चुके हैं नीलामी
एडमीड्स ने 2004 में एरिक क्लैप्टन से संबंधित 88 गिटार की नीलामी कराई थी। इसके दो साल दिसंबर में उन्होंने फिल्म ‘ब्रेकफास्ट एट टिफनी’ की अभिनेत्री ऑड्रे हेपबर्न की ड्रेस को करीब 4.80 करोड़ रुपये में नीलाम कराया था। एडमीड्स ने फरवरी 2016 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘स्पेक्टर’ के मुख्य अभिनेता डेनियल क्रेग की कार एस्टन मार्टिन को करीब 25 करोड़ रुपये में बिकवाया था।
ह्यूज ने ब्रिटिश के ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज के साथ लंबे समय तक काम किया है। क्रिस्टीज ऑक्शन के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक कलेक्शन की नीलामी कराई है। वे यहां से राजकुमारी प्रिंसेस माग्रेट और पूर्व महारानी एलिजाबेथ टेलर के सामनों की नीलामी करा चुके हैं।
दुनियाभर में 30 से अधिक शहरों का कर चुके हैं दौरा
एडमीड्स चैरिटी नीलामी के लिए दुबई, हॉन्ग-कॉन्ग, कैसाब्लांका, न्यूयॉर्क, मुंबई, मोंटे कार्लो, लॉस एंजिल्स और टोक्यो सहित 30 से अधिक शहरों का दौरा कर चुके हैं। 2008 में वह लंदन में नेल्सन मंडेला के 90वें बर्थडे गाला में नीलामीकर्ता थे, जिसमें कुल 4.3 मिलियन पाउंड में आठ लॉट बेचे गए। ह्यूज को क्रिस्टीज के अंतरराष्ट्रीय नीलामी निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया गया था।