Advertisment

IPL 2021: अय्यर ने बताया कैसे जीता केकेआर, कहा- मैं बस इस बात पर ध्यान दे रहा था

IPL 2021: अय्यर ने बताया कैसे जीता केकेआर, कहा- मैं बस इस बात पर ध्यान दे रहा थाIPL 2021:Iyer told how KKR won, said- I was just paying attention to this thing

author-image
Bansal News
IPL 2021: अय्यर ने बताया कैसे जीता केकेआर, कहा- मैं बस इस बात पर ध्यान दे रहा था

नई दिल्ली।  कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने कहा कि खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के मैदान के अंदर और बाहर दिखाये गये सकारात्मक रवैये से टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही।

Advertisment

KKR ने अपने सात में से 5 मैच गंवाये थे

केकेआर ने पहले चरण में सात में से पांच मैच गंवाये थे लेकिन यूएई में दूसरे चरण में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनायी। आईपीएल में दो बार का चैंपियन केकेआर दुबई में खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगा। उसने बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर तीन विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनायी थी। अय्यर ने केकेआर के मुख्य सलाहकार डेविड हसी के साथ बातचीत में कहा ‘‘केकेआर जिस तरह की क्रिकेट खेल रहा है और केकेआर से मेरा मतलब केवल वे क्रिकेटर नहीं हैं जो मैदान पर खेल रहे हैं बल्कि पूरे प्रबंधन से है। ’’

शुभमन गिल ने केकेआर की जीत की नींव रखी

उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस तरह से सोच रहे हैं, जिस तरह से हम चीजों को ले रहे हैं उसने वास्तव में इस बदलाव में अहम भूमिका निभायी। हमने केवल मैदान ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी जो इरादे दिखाये उसके कारण आज हम यहां (फाइनल) हैं। ’’केकेआर के सामने 136 रन का लक्ष्य था। अय्यर ने 41 गेंदों पर 55 रन और शुभमन गिल ने 46 रन बनाकर केकेआर की जीत की नींव रखी।

अय्यर ने क्या कहा?

अय्यर ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने पर नहीं था मैं केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा था। मैं परिस्थितियों के अनुसार खेल रहा था और इससे मैंने अच्छी पारी खेली।’’चेन्नई के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले फाइनल के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे फाइनल या बड़े मैच की तरह नहीं ले रहा हूं। मैं केवल अपना खेल खेलूंगा और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और ऐसा ही पूरी टीम करने जा रही है। ’’

Advertisment
IPL 2021 KKR IPL 2021 Final csk vs kkr DC VS KKR dc vs kkr 2021 playing 11 dc vs kkr qualifier 2 dc vs kkr qualifier 2 2021 ipl 2021 final csk vs kkr ipl 2021 kkr vs dc ipl 2021 kkr vs dc playing 11 ipl 2021 live ipl 2021 qualifier dc vs kkr kkr 2021 kkr news kkr playing 11 2021 kkr vs csk 2021 playing 11 kkr vs dc kkr vs dc 2021 playing 11 kkr vs dc highlights 2021 kkr vs dc qualifier 2 kkr vs dc qualifier 2 2021 VIVO IPL 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें