Advertisment

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के टीम निदेशक संगकारा बोले- हमारी टीम में नहीं होता आरोप प्रत्यारोप

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के टीम निदेशक संगकारा बोले- हमारी टीम में नहीं होता आरोप प्रत्यारोप IPL 2021: Rajasthan Royals' team director Sangakkara said - there is no accusation in our team

author-image
Bansal News
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के टीम निदेशक संगकारा बोले- हमारी टीम में नहीं होता आरोप प्रत्यारोप

दुबई। राजस्थान रॉयल्स के टीम निदेशक कुमार संगकारा हार का ठीकरा किसी के सिर फोड़ने पर विश्वास नहीं करते और आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हारने के बाद उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है । खराब बल्लेबाजी के कारण रॉयल्स को आरसीबी के हाथों पराजय झेलनी पड़ी जिससे प्लेआफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगा ।

Advertisment

संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम अपनी टीम में आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाते । हम साथ में जीतते हैं और साथ में हारते हैं ।हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और हम सभी यह बात जानते हैं । हम चीजों को सरल रखकर अभ्यास पर फोकस करते हैं । कोशिश यही रहती है कि रणनीति पर अमल हो ।’’

संगकारा ने कहा कि उनका काम टीम पर दबाव डालना नहीं बल्कि उसका मार्गदर्शन करना है । उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा काम उन पर और दबाव डालना नहीं बल्कि यह बताना है कि दबाव से कैसे निकलना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है ।’’

उन्होंने कप्तान संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ हम एक दूसरे से काफी बात करते हैं । हमारी बातचीत आईपीएल पर फोकस होती है । आईपीएल पूरा होने के बाद ही भारत के लिये खेलने की बात आती है । संजू काफी प्रतिभाशाली है और इस सत्र में शानदार खेल भी दिखाया है । मुझे यकीन है कि एक दिन वह भारतीय टीम के लिये खेलेगा ।’’

Advertisment
IPL 2021 Rajasthan Royals virat kohli Devdutt Padikkal AB de Villiers evin lewis Glenn Maxwell ipl 2021 today match Liam Livingstone no accusation our team rajasthan royals vs royal challengers bangalore rajasthan royals vs royal challengers bangalore head to head Rajasthan vs Bangalore Rajasthan vs Bangalore head to head Rajasthan vs Bangalore stats rr vs rcb RR vs RCB head to head Sangakkara SANJU SAMSON Shreyas Gopal team director Yashasvi Jaiswal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें