Advertisment

IPL 2021: कोरोना के नियमों के साथ होगा इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज, सीमित दर्शकों को दी जायेगी अनुमति

IPL 2021: कोरोना के नियमों के साथ होगा इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज, सीमित दर्शकों को दी जायेगी अनुमति IPL 2021: Indian Premier League will start with the rules of Corona, limited audience will be allowed

author-image
Bansal News
IPL 2021: कोरोना के नियमों के साथ होगा इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज, सीमित दर्शकों को दी जायेगी अनुमति

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा IPL 2021 की कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रविवार से बहाल होने वाले टी20 टूर्नामेंट के दौरान सीमित दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

Advertisment

आईपीएल को मई में बायो-बबल में कई कोविड-19 पॉजिटिव मामले मिलने के बाद IPL 2021 निलंबित कर दिया गया था जो अब रविवार से बहाल हो रहा है। रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

आईपीएल के बयान के IPL 2021 अनुसार, ‘‘यह मैच महत्वपूर्ण मौका होगा क्योंकि कोविड-19 हालात से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण एक संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल स्टेडियमों में दर्शकों की वापसी का स्वागत करेगा। ’’ इसके अनुसार, ‘‘मैच दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जायेंगे जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बैठने के लिये सीमित सीट उपलब्ध होंगी।’’

वर्ष 2019 के बाद पहली बार आईपीएल दर्शकों के सामने खेला जायेगा। पिछले साल IPL 2021 लीग यूएई में दर्शकों के बिना खेली गयी थी जबकि 2021 चरण का पहला हाफ भी कड़े बायो-बबल में खेला गया था। लीग के आयोजकों ने हालांकि प्रवेश के लिये दर्शकों की सही संख्या का जिक्र नहीं किया लेकिन सूत्रों ने कहा कि उनकी उपस्थिति स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता का 50 प्रतिशत होगी।

Advertisment

लीग के आयोजकों ने कहा, ‘‘प्रशसंक आधिकारिक वेबसाइट IPL 2021 डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईपीएलटी20 डॉट कॉम पर बचे हुए टूर्नामेंट के लिये 16 सितंबर से टिकट खरीद सकते हैं। टिकट प्लेटिनमलिस्ट डॉट नेट से भी खरीदे जा सकते हैं। ’’

Bansal News bansal IPL 2021 MI VS CSK UAE Cricket Fans CSK vs MI ipl in uae
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें