Advertisment

IPL 2021: उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग के लिए हम मजबूत बायो-बबल बनाए रखेंगे- कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोविड-19 के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें IPL 2021 टेस्ट मैच के स्थगित होने को दुर्भाग्यशाली करार देते हुए....

author-image
Bansal News
IPL 2021: उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग के लिए हम मजबूत बायो-बबल बनाए रखेंगे- कोहली

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोविड-19 के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें IPL 2021 टेस्ट मैच के स्थगित होने को दुर्भाग्यशाली करार देते हुए उम्मीद जतायी कि इस ‘अनिश्चित’ समय से निपटने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) मजबूत होगा।

Advertisment

टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम का नेतृत्व करने वाले भारतीय कप्तान ने IPL 2021 राष्ट्रीय टीम के सहयोगी फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट को खेलने से मना कर दिया था।

कोहली ने आरसीबी के डिजिटल मीडिया मंच से कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें यहां (टेस्ट रद्द होने से दुबई आने के संदर्भ में) जल्दी पहुंचना पड़ा, लेकिन कोरोना वायरस के कारण चीजें बहुत अनिश्चित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसी परिस्थिति है कि कुछ भी हो सकता है। IPL 2021 उम्मीद है, हम एक अच्छा, मजबूत और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में सक्षम रहेंगे और यह शानदार आईपीएल होगा।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह एक रोमांचक दौर होने जा रहा है। यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में हमारे लिए और फिर टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’ कोविड-19 के कारण स्थगित हुए आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज रविवार को होगा जबकि कोहली IPL 2021 की टीम सोमवार को इस चरण का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। टीम में श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड जैसे कुछ प्रतिभाशाली क्रिकेटर जुड़े है। कप्तान इन खिलाड़ियों के आने से खुश है।

Advertisment

कोहली ने कहा, ‘‘मैं सभी के संपर्क में हूं। हमने पिछले एक महीने में काफी चर्चा की है। टीम IPL 2021 में दूसरों की जगह लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में भी चर्चा हुई है। आखिरकार, हम अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बदले प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को टीम से जोड़ने में में सफल रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी लेकिन उनकी जगह जो खिलाड़ी टीम में आ रहे है उनके पास इन परिस्थितियों (दुबई) के लिए शानदार कौशल है।’’कोहली ने कहा, ‘‘मैं उनसे मिलने के लिए आतुर हूं, सब के साथ अभ्यास करने का इंतजार कर रहा हूं। हम IPL 2021 अच्छी शुरुआत (पहले चरण में सात मैचों में पांच जीत) को जारी रखना चाहते है ’’

Bansal News bansal Cricket Hindi News IPL IPL 2021 Indian Premier League virat kohli T20 World Cup IPL 2021 News kohli and siraj siraj and kohli virat kohli and mohammad siraj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें