Advertisment

IPL 2021: BCCI ने KKR पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या था जुर्म

IPL 2021: BCCI ने KKR पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या था जुर्म IPL 2021: BCCI fined KKR, know what was the crime

author-image
Bansal News
IPL 2021: BCCI ने KKR पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या था जुर्म

अबुधाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन और उनके साथियों पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है। केकेआर ने यह मैच सात विकेट से जीता। आधिकारिक बयान के अनुसार मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है जबकि अंतिम एकादश में शामिल टीम के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।

Advertisment

इयोन मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम ने इस सत्र में दूसरी बार ऐसा किया है इसलिए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’’इसके अनुसार, ‘‘अंतिम एकादश के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या व्यक्तिगत मैच शुल्क का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।’’

Bansal News bansal cricket sports IPL IPL 2021 KKR Sports and Recreation Cricket News in Hindi mumbai indians kkr team Kolkata Knight Riders MI VS KKR Cricket ipl cricket hindi news EOIN MORGAN IPL Headlines kkr beat mi by 7 wickets kkr slow over rate Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians morgan fined 24 lakhs Slow Over Rate इयोन मॉर्गन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें