IPL 2020 में गुरुवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 8 विकेट से हरा दिया। इसी जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 154 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मनीष पांडे और विजय शंकर की शानदार पारी
154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर आउट हो गए। वहीं तीसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो भी पैवेलियन लौट गए। जोफ्रा आर्चर ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। वहीं मनीष पांडे और विजय शंकर हैदराबाद को जीत दिलाकर ही लौटे। मनीष पांडे ने नाबाद 83 और विजय शंकर ने नाबाद 52 रन बनाए। मनीष पांडे मैन ऑफ द मैच रहे।
जैसन होल्डर ने की शानदार गेंदबाजी
IPL 2020 का पहला मैच खेल रहे हैदराबाद के ऑलराउंडर जैसन होल्डर ने घातक गेंदबाजी की और राजस्थान रॉयल्स को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। होल्डर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। विजय शंकर और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।
नहीं चले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज
राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, जिसकी वजह से टीम 154 रन ही बना पाई। संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। रियान पराग ने 20, स्टीव स्मिथ और उथप्पा ने 19-19 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर
जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं और वो पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रनरेट प्लस में है, जिसका उसे फायदा होगा। वहीं हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है, वो पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर है। इसके साथ ही राजस्थान का नेट रनरेट भी माइनस में है, जिससे उसकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं।