Image source: Indianpremierleague (@IPL)
KKR vs RCB Live updates: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2020 के 13वें सीजन का आज 28वां मैच है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Virat kohli ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ( Batting) करने का फैसला किया है। शारजाह के मैदान पर आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। क्योंकि दोनों ही टीमें दमदार है।
बता दें कि कोलकाता अपने पिछले 6 मैचों में से 4 मैच जीती है और 2 मैच हारी है। वहीं बैंगलोर भी अपने पिछले 6 मैचों में से 6 मैच जीती है और 2 मैचों में हारी है। वहीं अगर बात प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता 8 अकों के साथ तीसरे नंबर पर है और बैंगलोर भी इतने ही अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। अब दोनों टीमें अपनी पांचवीं जीत दर्ज करना चाहेंगी।
आज के मैच में कोलकाता के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका रहेगा। KKR ने पिछले दोनों मैच आखिरी ओवरों में रोमांचक तरीके से जीते हैं। पहले उसने चेन्नई को 10 रन और फिर पंजाब को 2 रन से हराया था। वहीं, बेंगलुरु ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। कप्तान कोहली ने इस मैच में अकेले ही नाबाद 90 रन बनाए थे।