/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ipl-1.jpg)
Image source: ANI
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020) का नया शेड्यूल (IPL Schedule) रविवार को जारी हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से खेला जाएगा। फिलहाल लीग मैचों के शेड्यूल का ही ऐलान किया गया है। प्लेऑफ की तारीखों और मैदान का ऐलान बाद में किया जाएगा।
https://twitter.com/IPL/status/1302811151097450496
IPL 2020 के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से शुरू होगा वहीं फाइनल का मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसमें एक दिन में दो मैच यानी 10 डबल हेडर शामिल हैं। बता दें कि इस बार कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के 13वें एडिशन का आयोजन 6 महीने डीले होता जा रहा है, क्योंकि इसका आयोजन पहले मार्च से होना था।
भारतीय समय के अनुसार मैचों का टाइम
जिस दिन दो मैच होगे उस दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा, जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा। जिस दिन सिर्फ एक मुकाबले होंगे उस रोज मैच शाम 7:30 बजे से ही होगा। दुबई में 24, अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे।
सात कॉमेंटेटर्स सदस्यों की कॉमेंट्री टीम घोषित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने सात कॉमेंटेटर्स (IPL Commentators) को फाइनल किया है। बता दें कि इस टीम में सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावसकर और हर्षा भोगले शामिल हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us