iPhone Users Warning : भारत सरकार ने आईफोन यूज करने वाले लोगों को एक चेतावनी दी है। यह चेतवानी बस कुछ खास iPhone हैंडसेट यूजर्स के लिए जारी की गई है। आइए जानते हैं पूरी बात..
सरकार ने जारी की चेतावनी
जानकारी के लिए बता दें, भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाले इंडियन कंप्यूटर एमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) नें iPhone यूजर्स को सचेत रहने की सलाह दी है। सरकार ने यह कहा है कि आईफोन यूजर्स को आजकल हैकर्स से सचेत रहना होगा क्योंकि इनदिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें आईफोन handsets को हैक किया गया है। इससे बचने के लिए सरकार ने जल्द से जल्द अपना फोन अपडेट करने कि सलाह दी है।
इन यूजर्स को खतरा
इंडियन कंप्यूटर एमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम द्वारा जारी की गई चेतावनी में यह बात कही गई है कि आईफोन के पुराने मॉडल
जैसे कि iPhone 6s, iPhone 7 सीरीज, iPhone 8 सीरीज और iPhone SE फर्स्ट जेन यूज करने वाले सावधान रहें या फिर इन बदल लें वरना यह आपके लिए बुरा साबित हो सकता है। इसके अलावा iPad Air, Pro और Mini का उपयोग करने वाले लोगों को इन सभी प्रोडक्टस को अपडेट रखना होगा।
हैकर्स बना रहे हैं निशाना
भारत सरकार की सिक्योरिटी एजेंसी ने यह कहा है कि आईफोन यूजर्स को यह बताया है की इन दिनों हैकर्स के टारगेट पर ये सब handsets हैं जिन्हें वे आसानी से हैक कर सकते हैं। सरकार ने इन हैंडसेट यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है और उन्हें तुरंत अपडेट करने को कहा है।
ये भी पढ़ें:
Kaam Ki Baat: थ्रेड्स के आते हीं मचा हड़कंप, ट्वीटर की बढ़ी मुश्किलें, जानें कैसे करें उपयोग
Black Hole: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के इस खोज से वैज्ञानिक हैरान, यहां जानें
iPhone, iPhone users, iPhone handsets, iPhone 6s, iPhone 7, iPhone 8, iPhone SE, iPad, iPad Mini, आईफोन, भारत सरकार, चेतवानी, इंडियन कंप्यूटर एमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम