Advertisment

iPhone: क्या आपका iPhone आपकी बातें सुन रहा है? ऐसे पकड़ें कौन-सा ऐप कर रहा है जासूसी, ट्रैक कर रहा आपकी लोकेशन

iPhone Privacy Tips: आज के डिजिटल दौर में हम सबकी ज़िंदगी स्मार्टफोन से जुड़ी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करना हो, फोटो खींचना हो या कहीं जाने के लिए नेविगेशन यूज़ करना हर चीज़ में हम ऐप्स को कैमरा, माइक और लोकेशन की परमिशन दे देते हैं।

author-image
anjali pandey
iPhone: क्या आपका iPhone आपकी बातें सुन रहा है? ऐसे पकड़ें कौन-सा ऐप कर रहा है जासूसी, ट्रैक कर रहा आपकी लोकेशन

iPhone Privacy Tips: आज के डिजिटल दौर में हम सबकी ज़िंदगी स्मार्टफोन से जुड़ी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करना हो, फोटो खींचना हो या कहीं जाने के लिए नेविगेशन यूज़ करना हर चीज़ में हम ऐप्स को कैमरा, माइक और लोकेशन की परमिशन दे देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका iPhone आपकी बातें सुन रहा है या आपकी लोकेशन ट्रैक कर रहा है? अगर हां, तो घबराइए मत! आपके iPhone में कुछ ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स हैं, जिनसे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कौन-सा ऐप आपकी जासूसी कर रहा है।

Advertisment

कैसे जानें कौन-सा ऐप सुन रहा है आपकी बातें?

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]कैसे जानें कौन-सा ऐप सुन रहा है आपकी बातें? कैसे जानें कौन-सा ऐप सुन रहा है आपकी बातें?[/caption]

Apple ने iOS में एक खास फीचर दिया है Microphone Indicator Light जब भी कोई ऐप आपका माइक्रोफोन इस्तेमाल करता है, तो स्क्रीन के टॉप पर एक ऑरेंज डॉट (Orange Dot) दिखाई देता है। अगर यह डॉट तब भी जलता है जब आपने खुद कोई ऑडियो ऐप नहीं खोला, तो समझ जाइए कि कोई ऐप आपकी आवाज़ सुनने की कोशिश कर रहा है। इसी तरह, अगर कोई ऐप आपके कैमरा का इस्तेमाल कर रहा है तो स्क्रीन पर ग्रीन डॉट (Green Dot) दिखेगा। ये दोनों इंडिकेटर आपके फोन की प्राइवेसी की निगरानी के सबसे आसान और भरोसेमंद तरीके हैं।

कैसे चेक करें कौन-सा ऐप कर रहा है आपकी लोकेशन ट्रैक?

iPhone में आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन-सा ऐप आपकी लोकेशन यूज़ कर सकता है। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें  Settings → Privacy & Security → Location Services पर जाएं। यहां आपको उन सभी ऐप्स की लिस्ट मिलेगी जिन्हें लोकेशन एक्सेस मिली हुई है। आप किसी भी ऐप के लिए एक्सेस को तीन ऑप्शन में सेट कर सकते हैं

Advertisment

Never (कभी नहीं)
Ask Next Time (अगली बार पूछें)
While Using the App (ऐप इस्तेमाल करते समय)

अगर किसी ऐप के नाम के आगे **पर्पल ऐरो (Purple Arrow) बना है, तो इसका मतलब है कि उस ऐप ने हाल ही में आपकी लोकेशन एक्सेस की है। ऐसे में आप तय कर सकते हैं कि किस ऐप को एक्सेस देना सुरक्षित है और किससे परमीशन हटा लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें :  Katrina Kaif baby: कटरीना कैफ बनीं मां! 42 की उम्र में बेटे को दिया जन्म, विक्की ने कहा हम ब्लेस्ड हैं

Advertisment

अपनी प्राइवेसी बचाने के लिए अपनाएं ये 3 जरूरी कदम

[caption id="" align="alignnone" width="1248"]अपनी प्राइवेसी बचाने के लिए अपनाएं ये 3 जरूरी कदम अपनी प्राइवेसी बचाने के लिए अपनाएं ये 3 जरूरी कदम[/caption]

1. App Permissions को नियमित रूप से चेक करें।
2. Background App Refresh बंद करें ताकि ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा एक्सेस न कर सकें।
3. Siri & Search Settings में जाकर माइक और डेटा एक्सेस सीमित करें।

सावधानी ही सुरक्षा है

iPhone अपनी मजबूत सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है, लेकिन यूज़र की जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। कई ऐप्स आपकी जानकारी के बिना डेटा इकट्ठा कर सकते हैं, जो आपकी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इसलिए समय-समय पर अपनी सेटिंग्स की जांच करते रहें और जानें कि कहीं आपका iPhone आपकी बातें तो नहीं सुन रहा।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: धनु की लवलाइफ होगी खास, मकर वाले व्यापार में रहें सतर्क, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

iPhone privacy iPhone tracking iPhone apps spying iPhone location tracking iPhone microphone indicator Apple security features iPhone green dot iPhone orange dot iPhone location settings
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें