Advertisment

New iPhone Product Launch: Apple ने लॉन्च किया स्टाइलिश iPhone Pocket, सिर्फ 20 हजार है कीमत

New iPhone Product Launch: Apple ने जापान के मशहूर डिजाइनर ब्रांड 'Issey Miyake' के साथ मिलकर एक नई और क्रिएटिव आइटम ‘iPhone Pocket’ लॉन्च की है। अपने प्रीमियम और महंगे प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर Apple कंपनी ने इस बार लगभग 20,000 रुपये की लग्जरी एक्सेसरी पेश की है।

author-image
anjali pandey
New iPhone Product Launch: Apple ने लॉन्च किया स्टाइलिश iPhone Pocket, सिर्फ 20 हजार है कीमत

New iPhone Product Launch: Apple ने जापान के मशहूर डिजाइनर ब्रांड 'Issey Miyake' के साथ मिलकर एक नई और क्रिएटिव आइटम ‘iPhone Pocket’ लॉन्च की है। अपने प्रीमियम और महंगे प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर Apple कंपनी ने इस बार लगभग 20,000 रुपये की लग्जरी एक्सेसरी पेश की है।

Advertisment

क्या है iPhone Pocket?

[caption id="" align="alignnone" width="1042"]क्या है iPhone Pocket? क्या है iPhone Pocket?[/caption]

iPhone पॉकेट 3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनी एक लग्जरी बैग (luxury bag) है। यह एक नॉर्मल बैग की तरह है जो लोग ट्रैवल के दौरान पासपोर्ट और दूसरी छोटी चीजें रखने के लिए कैरी करते हैं। Apple ने इसे “Wearable Pocket” कहा है, यानी इसे पहनकर यूजर्स iPhone को अपने साथ रख सकते हैं। यह पॉकेट कंधे, कलाई या हैंडबैग से अटैच की जा सकती है। इसका डिजाइन इतना लचीला है कि फोन को बाहर निकाले बिना ही यूजर फोन की स्क्रीन की झलक देख सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें किसी तरह का टेक (tech) नहीं है। यह एक नॉर्मल बैग की तरह है जिसे लोग ट्रैवल के दौरान पासपोर्ट और दूसरी छोटी चीजें रखने के लिए कैरी करते हैं।

कीमत और डिजाइन

APPLE ने अपनी इस iPhone Pocket को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है:
1. शॉर्ट-स्ट्रैप मॉडल (Short-Strap Model) — कीमत ₹12,900 (लगभग $149.95)
2. लॉन्ग-स्ट्रैप मॉडल (Long-Strap Model) — कीमत ₹20,300 (लगभग $229.95)
इस एक्सेसरी को मशहूर 'Issey Miyake Studio' ने डिजाइन किया है। यह वही टीम है जिसने स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के लिए मशहूर ब्लैक टर्टलनेक बनाया था। Apple ने इसे मिनिमलिस्टिक डिजाइन (Minimalistic design) और फ्लेक्सिबल फैब्रिक (flexible fabric) के साथ पेश किया है, जिससे यह एक साथ स्टाइलिश और फंक्शनल एक्सेसरी बन जाती है। जहाँ कुछ लोग इसे सिर्फ एक महंगी “फैशन एक्सेसरी” मान रहे हैं, वहीं Apple के फैंस इसे “डिजाइन एक्सप्रेशन” और “कलेक्टर आइटम” की तरह देख रहे हैं।

Advertisment

किन-किन देशों में मिलेगा iPhone Pocket?

[caption id="" align="alignnone" width="980"]किन-किन देशों में मिलेगा iPhone Pocket? किन-किन देशों में मिलेगा iPhone Pocket?[/caption]

Apple की यह नई एक्सेसरी फिलहाल भारत में आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने लॉन्च के समय स्पष्ट किया है कि यह प्रोडक्ट लिमिटेड एडिशन (Limited Edition) के रूप में ही जारी किया जाएगा। यह केवल कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध होगा। जैसे: अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जापान, चीन, सिंगापुर, और दक्षिण कोरिया।
अगर प्रोडक्ट के रंगों की बात करें तो दोनों वेरिएंट्स के लिए अलग-अलग रंग चुने गए हैं।

1. शॉर्ट-स्ट्रैप मॉडल (Short-Strap Model) के लिए- पीला (Lemon), नारंगी (Mandarin), बैंगनी (Purple), पिंक (Pink), मोरपंखी (Peacock), नीलम नीला (Sapphire), भूरा (Cinnamon), और काला (Black)।

Advertisment

2. लॉन्ग-स्ट्रैप मॉडल (Long-Strap Model) के लिए- नीलम नीला (Sapphire), भूरा (Cinnamon), और काला (Black)।

ये भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु वाले आलस्य को त्यागे, मकर वाले जल्दबाजी से बचें, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

पहले भी लॉन्च हो चुकि है मोजे जैसी एक्सेसरी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि Apple ने कोई अजीबोगरीब प्रोडक्ट लॉन्च किया हो। एक बार कंपनी ने सफाई करने वाला कपड़ा लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1,900 रुपये थी। हाल ही में iPhone 17 सीरीज के साथ कंपनी ने क्रॉस बॉडी iPhone स्ट्रैप (Cross Body iPhone Strap) लॉन्च किया था, जिसकी कीमत भी लगभग 6,000 रुपये थी।
साल 2004 में, कंपनी ने अपने iPod के लिए 'iPod Socks' नाम से एक्सेसरी निकाली थी, जिसकी कीमत ₹2,400 थी। अब लगभग दो दशक बाद, Apple ने उसी कॉन्सेप्ट को 'iPhone Pocket' के रूप में एक लग्जरी अपग्रेड दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, घर पर ही करेंगे रिकवर

iPhone Accessories Apple iPhone Pocket iPhone Pocket price in India Apple new product 2025 Apple Issey Miyake collaboration Apple iPhone Pocket design iPhone Pocket colors Apple luxury accessories Apple wearable pocket Apple iPhone Pocket launch date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें