IPhone Manufacturing:भारत में बड़ी ही तेज़ी से IPhone का क्रेज बढ़ते जा रहा है। आज हर दूसरे व्यक्ति के पास आपको IPhone मिले सकता है।
IPhone के इस बढ़ते क्रेज को देखकर भारत की दिग्गज कंपनी टाटा समूह ने IPhone बनाने की घोषणा कर दी है। अगले ढाई सालों में टाटा समूह IPhone के निर्माण कि शुरुआत कर देंगी।
बता दें कि पहले IPhone खरीदने के लिए या तो भारत के बाहर जाना पड़ता। जिसकी कीमत काफी ज्यादा होती थी।
लेकिन अब टाटा समूह कि इस घोषणा के बाद टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उन्नति देखने को मिल सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री ने ट्विटर पर दी जानकारी
इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर(एक्स) पर विस्ट्रॉन कॉर्प की घोषणा शेयर करते हुए लिखा कि “टाटा समूह अगले ढाई सालों में भारत में IPhone का निर्माण शुरू कर सकती है”।
विस्ट्रॉन इंफोकॉम मैन्युफैक्चरिंग और टाटा समूह के बीच किये गए इस समझौते की प्रारंभिक अनुमानित कीमत 1,000 करोड़ रुपये रखी गयी है।
इस समझौते के अंतर्गत भारत और वैश्विक बाजारों के लिए IPhone की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Call Forwading Scam:कहीं आप ने भी तो नहीं किया इस नंबर पर कॉल!,बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
Oct Panchak 2023: कल इतने बजे समाप्त हो रहे हैं पंचक, क्या कर पाएंगे अच्छे काम की शुरूआत
America Green Card: व्हाइट हाउस आयोग ने ग्रीन कार्ड पर की सिफारिश, भारतीयों को मिलेगा लाभ
Chhath Special Trains:अब छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान,इन तारीखों से शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें
IPhone Manufacturing, Tata Group Manufacture Iphone, Apple Iphone, Tata Groups, Tata Group Deal