Advertisment

iPhone EXPORT: रिकॉर्ड स्तर पर INDIA से एक्सपोर्ट हुए iPhone, विदेशों में भेजा 10 हजार करोड़ का माल

author-image
Bansal news
iPhone EXPORT: रिकॉर्ड स्तर पर INDIA से एक्सपोर्ट हुए iPhone, विदेशों में भेजा 10 हजार करोड़ का माल

iPhone EXPORT: भारत सरकार की पहल 'Make In India' अपनी नई उड़ान भर रही है, आये दिन इस पहल में चार चाँद लगते नजर आ रहे हैं, हाल ही में INDIA ने विश्व भर में लगभग 10 हजार करोड़ के कीमत की Apple का बहुत ही डिमांडिंग प्रोडक्ट iPhone रिकॉर्ड स्तर पर एक्सपोर्ट किया है।

Advertisment

जी हाँ आपने यह खबर तो सुना ही होगा विश्व व्यापी कंपनी Apple भारत में iPhone का MANUFACTRING करेगी जिससे 'Make In India' प्रोजेक्ट को एक नई उड़ान मिलेगा, और हुआ भी कुछ ऐसा ही बता दें इस वित् वर्ष के शुरवात में INDIA इंडिया ने 20,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन का निर्यात किया है, जो पिछले साल के मुकाबले दो गुना है।

खबरों की मानें तो इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के दिए गए आंकड़ों के अनुसार INDIA ने अप्रैल-मई के महीनों में 20,000 करोड़ के स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट किया है, जिसमे मई महीने के एक्सपोर्ट की अगर हम बात करें तो सिर्फ Apple ने 10,000 करोड़ रुपये के iPhone का निर्यात हुआ है।

क्या है 'Make In India' प्रोजेक्ट

जानकारी क लिए बता दें INDIA के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विजन है। 'Make In India' भारत सरकार का एक पहल है जहां भारत खुद के द्वारा सभी चीजों का निर्माण करना चाहता है, जिसे एक्सपोर्ट करके वह विश्व को अपना दम खम दिखा सके साथ ही भारत खुद आत्मनिर्भर बन सके। आसान भाषा में अगर समझें तो 'Make In India' का अर्थ है भारत में बनाओ अभियान।

Advertisment

PLI स्कीम ने लगाया चार चाँद

स्मार्टफोन्स के इस रिकॉर्ड निर्यात के पीछे पीएलआई स्कीम को श्रेय दिया जा रहा है ,बता दें वर्ष 2020 में PLI योजना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत देश में इलेक्ट्रिकल उतपादों के मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिया भारत सरकार कंपनियों को इंसेंटिव देगी। साथ ही उन कंपनियों को अनुकूल माहौल मुहैया कराया जाएगा।

ELON MUSK की टेस्ला के आने की संभावना

एप्पल के भारत में कदम रखने के बाद ELON MUSK की टेस्ला का रुख भारत क तरफ हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में एप्पल ने भारत ने मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में अपने रस्टोर खोले हैं, जो सफल होते हुए दिख रहा है। जिस वजह से अन्य कंपनियों भारत आने के लिए जरूर सोच रही होंगी।

STORY BY- आकर्ष मिश्रा

ये भी पढ़ें: Infinix Note 30 5G: कम दाम में JBL के स्पीकर्स के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स

Advertisment

20 JUNE HISTORY: आज के दिन ग्वालियर किले पर ब्रिटिश सेना ने किया था कब्जा, जानें बिस्तार से 20 जून की अन्‍य प्रमुख घटनाएं

Apple iphone iPhone Make in India Tesla aatmnirbhar bharat india export prdhanmantri modi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें