Advertisment

iPhone Hidden Features: Iphone यूजर्स को भी नहीं पता होंगे अपने डिवाइस में छिपे ये बेहतरीन फीचर्स,जानें कैसे करें Unlock

iPhone Hidden Features: iPhone भले ही काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हों, लेकिन इसमे कई ऐसे फीचर्स छिपे होते हैं जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। खासकर iOS 18 पर बेस्ड iPhones में ऐसे एक्सक्लूसिव फ़ीचर्स मिलते हैं जो एंड्रॉयड डिवाइसेस में नहीं होते। आइए जानते हैं ऐसे 3 कमाल के फीचर्स के बारे में। iphone-best-hidden-features-ios-18-tips-privacy-battery-aap-lock-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
iPhone Hidden Features

iPhone Hidden Features

iPhone Hidden Features: iPhone भले ही काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हों, लेकिन इसमे कई ऐसे फीचर्स छिपे होते हैं जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। खासकर iOS 18 पर बेस्ड iPhones में ऐसे एक्सक्लूसिव फ़ीचर्स मिलते हैं जो एंड्रॉयड डिवाइसेस में नहीं होते। आइए जानते हैं ऐसे 3 कमाल के फीचर्स के बारे में।

Advertisment

Vehicle Motion Cues

iOS 18 में Apple ने एक बेहद काम का फीचर दिया है- Show Vehicle Motion Cues। यह फीचर उन लोगों के लिए वरदान है जिन्हें गाड़ी में चलते समय मोशन सिकनेस की शिकायत होती है। इसे ऑन करने के लिए:

  • Settings > Accessibility > Motion > Show Vehicle Motion Cues पर जाएं।
  • इसे ‘Automatic’ पर भी सेट कर सकते हैं ताकि फोन खुद पता लगा सके कि आप गाड़ी में हैं या नहीं।

यह फीचर स्क्रीन पर विजुअल एलिमेंट्स दिखाता है जो मोशन सिकनेस को कम करने में मदद करते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Car Care Tips: बारिश में कार को जंग से कैसे बचाएं? अपनाएं ये असरदार टिप्स

iPhone Charging Limit Feature

iPhone में अब आप यह फिक्स कर सकते हैं कि डिवाइस कितने परसेंट चार्ज हो सकता है। बैटरी की हेल्थ बनाए रखने के लिए Apple ने एक नया Charging Limit फीचर ऐड किया है।

  • इसके लिए Settings > Battery > Charging में जाकर चार्जिंग लिमिट 80%, 85%, 90% या 95% पर सेट कर सकते हैं।
  • एक्सपर्ट्स की सलाह है कि बैटरी को हमेशा 100% तक चार्ज करने से बचना चाहिए ताकि बैटरी लाइफ लंबी बनी रहे।
Advertisment

App Lock Feature

Apple अब iPhone में आपको किसी भी ऐप को Face ID या Touch ID से लॉक करने देता है।

  • इसके लिए होम स्क्रीन पर ऐप आइकन को लॉन्ग प्रेस करें और फिर Require Face ID / Touch ID का ऑप्शन चुनें।
  • इससे आप अपनी फोटो, मैसेजिंग, बैंकिंग या अन्य सेंसिटिव ऐप्स को सिर्फ अपनी ID से खोल सकेंगे।

यह फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो डिवाइस को दूसरों के हाथ में देने से पहले एक्स्ट्रा सिक्योरिटी चाहते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Airtel Recharge Plan: Jio और Vi को टक्कर देने आया Airtel का ₹189 वाला सस्ता प्लान, जानें इस प्लान के फायदे

Apple iphone iPhone टिप्स एंड ट्रिक्स iPhone features Motion sickness feature iphone Battery health iPhone tips iphone hidden features एपल आईफोन आईफोन फीचर्स आईफोन टिप्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें