Advertisment

iPhone 18 Pro Leak: नया लुक, नए रंग और पावरफुल फीचर्स के साथ आएगा iPhone 18, लीक हुआ डिजाइन, जानिए क्या होगा खास

iPhone 18 Pro design leak: Apple हर साल अपने नए iPhone मॉडल्स के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा देता है। एक बार कुछ ऐसा ही होने वाला है। iPhone 18 Pro सीरीज, जो अगले साल सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है, उसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर अब कई नई लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।

author-image
anjali pandey
Realme GT 8 Pro Launch: दुनिया का पहला कैमरा डिजाइन बदलने वाला स्मार्टफोन, होंगे ये फीचर्स, 20 नवंबर को होगा लॉन्च

iPhone 18 Pro Leak: Apple हर साल अपने नए iPhone मॉडल्स के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा देता है। एक बार कुछ ऐसा ही होने वाला है। iPhone 18 Pro सीरीज, जो अगले साल सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है, उसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर अब कई नई लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।

Advertisment

अगर इन रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो iPhone 18 Pro पूरी तरह नए लुक और ट्रांसपैरेंट बैक पैनल के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें तीन नए कलर ऑप्शन*बरगंडी, कॉफी और पर्पल देखने को मिल सकते हैं।

डिजाइन में आएगा बड़ा बदलाव

[caption id="" align="alignnone" width="1037"]डिजाइन में आएगा बड़ा बदलाव डिजाइन में आएगा बड़ा बदलाव[/caption]

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, Apple अपने नए iPhone 18 Pro मॉडल में ऐसा डिजाइन लाने की तैयारी में है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। फोन का रियर पैनल ट्रांसपैरेंट होगा, यानी आपको बैक साइड से अंदर की झलक नजर आ सकती है।

Advertisment

यह डिजाइन कुछ हद तक Nothing Phone और पुराने HTC स्मार्टफोन्स से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी HIAA (Hole in Active Area) टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है। इस टेक्नोलॉजी से कैमरा या Face ID को सीधा OLED डिस्प्ले के अंदर इंटीग्रेट किया जा सकता है। यानी, आने वाले iPhone में आपको पूरी तरह से **फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस मिल सकता है, जिसमें सिर्फ एक छोटा पंच होल कटआउट सेल्फी कैमरे के लिए होगा।

शानदार परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल चिपसेट

लीक्स के अनुसार, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में Apple का अगली पीढ़ी का A20 Bionic प्रोसेसर दिया जाएगा। यह अब तक का सबसे तेज़ और पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर माना जा रहा है। इसके साथ कंपनी वापर चेंबर कूलिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल कर सकती है, जो फोन को ओवरहीटिंग से बचाएगा और लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस देगा।

कैमरा और डिस्प्ले में क्या होगा नया?

कैमरा डिजाइन के मामले में iPhone 18 Pro का रियर लुक, iPhone 17 Pro जैसा ही रह सकता है, यानी वही चौकोर कैमरा आइलैंड डिज़ाइन। डिस्प्ले साइज में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन नया OLED पैनल और अंडर-डिस्प्ले फेस ID टेक्नोलॉजी इसे और प्रीमियम बना सकते हैं।

Advertisment

नए कलर ऑप्शन और संभावित लॉन्च टाइमलाइन

iPhone 18 Pro सीरीज में तीन नए कलर देखने को मिल सकते हैं

  • बरगंडी (Burgundy)
  • कॉफी (Coffee)
  • पर्पल (Purple)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपना पहला फोल्डेबल iPhone भी सितंबर 2026 में पेश कर सकता है। वहीं, iPhone 18 और iPhone 18 मॉडल्स को कंपनी 2027 में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: धनु को अचानक धनलाभ के योग, कुंभ पर अधिकारियों की रहेगी नजर, मकर मीन दैनिक राशिफल

iPhone 18 Pro iPhone 18 Pro leak iPhone 18 Pro design iPhone 18 Pro features iPhone 18 Pro camera iPhone 18 Pro processor iPhone 18 Pro launch date iPhone 18 Pro transparent back Apple iPhone 18 Pro colors iPhone 18 Pro price in India iPhone 18 Pro news iPhone 18 Pro specifications
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें