/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ihone-17-series-pre-booking.webp)
हाइलाइट्स
iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग भारत में शुरू
iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपए
प्री-ऑर्डर पर मिलेगा 5000 रुपये तक कैशबैक
iPhone 17 Series Pre Booking Start: एप्पल (Apple) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लाइनअप iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है और अब कंपनी ने इसका प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिया है। भारतीय बाजार में आईफोन लवर्स के लिए यह बड़ी खबर है क्योंकि अब वे iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air को बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी नई Apple Watch Series 11, Watch SE 3, Watch Ultra 3 और AirPods Pro 3 भी उपलब्ध करा दिए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/images/users/iqjWHBFdfxIU/imctkLoevnIs/v2/-1x-1.webp)
प्री-बुकिंग कब शुरू हुई
Apple ने 9 सितंबर को अपने एनुअल ‘Awe-Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज को पेश किया था। इसके बाद कंपनी ने 12 सितंबर की शाम 5.30 बजे से इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी। डिलीवरी की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। ग्राहक इन नए प्रोडक्ट्स को एप्पल स्टोर, एप्पल प्रीमियम रीसेलर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोम, विजय सेल्स, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म से बुक कर सकते हैं।
iPhone 17 Series की कीमतों की बात करें तो...
नए आईफोन मॉडल्स और अन्य एप्पल डिवाइसेज की शुरुआती कीमत इस प्रकार रखी गई है। iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपए से शुरू होती है। iPhone 17 Pro के लिए 1,34,900 रुपए और iPhone 17 Pro Max के लिए 1,49,900 रुपए चुकाने होंगे। कंपनी ने एक नया वेरिएंट iPhone Air भी पेश किया है, जिसकी कीमत 1,19,900 रुपए रखी गई है। इसके अलावा Apple Watch Series 11 की शुरुआती कीमत 46,900 रुपए, Watch SE 3 की 25,900 रुपए और Watch Ultra 3 की 89,900 रुपए है। वहीं, AirPods Pro 3 को 25,900 रुपए में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ें- Ghibli के बाद नया ट्रेंड: सोशल मीडिया पर छाया Nano Banana 3D Figurine Craze, जानें कैसे होती है फोटो चेंज
Apple ने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए हैं। प्री-ऑर्डर पर एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से भुगतान करने पर 5000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा खरीदारों के पास 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई (No-Cost EMI) का विकल्प भी होगा। कंपनी का Apple Trade-In प्रोग्राम भी उपलब्ध है, जिसके तहत पुराने आईफोन को एक्सचेंज करके नई खरीद पर अतिरिक्त बचत की जा सकती है।
साथ ही, नए ग्राहकों को Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade का तीन महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा।
FAQs
Q. iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग कब शुरू हुई है?
Apple ने iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग 12 सितंबर शाम 5.30 बजे से शुरू की है। डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू होगी।
Q. iPhone 17 सीरीज की शुरुआती कीमत कितनी है?
iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये, iPhone 17 Pro Max की 1,49,900 रुपये और iPhone Air की 1,19,900 रुपये रखी गई है।
Q. iPhone 17 प्री-ऑर्डर पर क्या ऑफर्स मिल रहे हैं?
प्री-बुकिंग करने पर एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से भुगतान करने पर 5000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा। साथ ही 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और Apple Trade-In प्रोग्राम का फायदा भी मिल सकता है।
MP Weather Update: इन जिलों में हो सकती है बारिश, भोपाल का मौसम रहेगा साफ, जाने प्रदेश के मौसम का हाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-weather-update-2.webp)
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का रुक-रुक कर जारी सिलसिला अब फिर से तेज होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 14 से 15 सितंबर के बीच मानसून (Monsoon) की वापसी हो सकती है, जिसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। इसी बीच, जबलपुर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें