Advertisment

iPhone Discontinued Models: iPhone 17 सीरीज लॉन्च के साथ बंद हुए आईफोन के ये माडल्स, Apple ने वेबसाइट से हटाया

iPhone Discontinued Models: Apple ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर iPhone 15 और 16 Pro को बंद किया, वहीं iPhone 16 और 16 Plus की कीमतें घटाईं।

author-image
Bansal news
iPhone Discontinued Models: iPhone 17 सीरीज लॉन्च के साथ बंद हुए आईफोन के ये माडल्स, Apple ने वेबसाइट से हटाया

हाइलाइट्स

  • iPhone 17 सीरीज लॉन्च, नए मॉडल हुए पेश
  • Apple ने iPhone 15 और 16 Pro की बिक्री रोकी
  • iPhone 16 और 16 Plus की कीमतों में कटौती
Advertisment

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15 and iPhone 15 Plus Discontinue: Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड 'Awe Dropping Event' में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। लेकिन इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने कुछ पॉपुलर आईफोन को बंद करने का बड़ा फैसला भी लिया है। iPhone 15 और iPhone 16 Pro मॉडल्स अब Apple Store पर उपलब्ध नहीं होंगे।

किन मॉडलों की बिक्री हुई बंद

नए लॉन्च के साथ iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15 और iPhone 15 Plus को Apple की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि अब ये मॉडल ऑफिशियल चैनल पर नहीं मिलेंगे। हालांकि, iPhone 16, iPhone 16 Plus और iPhone 16e अभी भी खरीदने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

publive-image

iPhone 16 और iPhone 16 Plus के दाम हुए कम

Apple ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में बड़ी कटौती की है। iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की कीमत अब 69,900 रुपए कर दी गई है, जो पहले से 10,000 रुपए कम है। वहीं iPhone 16 Plus के 128GB और 256GB वेरिएंट क्रमशः 79,990 रुपए और 89,990 रुपए में उपलब्ध होंगे। यह डिस्काउंट खासकर त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें- HDFC Bank UPI Service Update: HDFC Bank का बड़ा अलर्ट, 12 सितंबर को नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन, जानिए पूरी डिटेल

कहां से खरीदें iPhone 17 सीरीज

iPhone 17 सीरीज के प्री-ऑर्डर 12 सितंबर शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे। इनकी ऑफिशियल बिक्री 19 सितंबर से भारत समेत कई अन्य देशों में शुरू होगी। कंपनी का फोकस इस बार नए डिजाइन, एडवांस चिप और बेहतर कैमरा पर है।

इवेंट में और क्या-क्या लॉन्च हुआ

Apple ने iPhone 17 सीरीज के साथ कई और प्रोडक्ट भी पेश किए। इनमें Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE 3 शामिल हैं। इसके अलावा AirPods Pro 3 भी लॉन्च किए गए हैं, जिनमें AI-पावर्ड Live Translation फीचर दिया गया है। ये नए ईयरबड्स पुराने AirPods Pro 2 को रिप्लेस करेंगे।

Advertisment

iPhone 17 Series Comparison: जानें सभी मॉडल्स में क्या है अंतर और कौन सा iPhone होगा आपके लिए बेस्ट…

Apple ने भारत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro, iPhone Air और iPhone 17 शामिल हैं। कंपनी ने इस बार डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव किया है। iPhone Air को खासतौर पर हल्का और पतला बनाने पर फोकस किया गया है, वहीं Pro Max पावर यूजर्स और प्रोफेशनल्स के लिए हाई-एंड फीचर्स के साथ आता है। भारत में इन मॉडलों पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Apple Apple India Apple News iPhone 17 series Apple Watch Ultra 3 AirPods Pro 3 iPhone 17 Pro Max iPhone 17 Pro Apple Event 2025 iPhone 17 Launch Apple Watch Series 11 Apple Watch SE 3 IPHONE 17 IPHONE AIR iPhone 16 new price Awe Dropping Event iPhone discontinued iPhone 15 discontinued iPhone 16 Pro discontinued iPhone 16 Plus price iPhone 2025 launch Apple Discontinues iPhone iPhone discontinue list Apple iPhone 17 price India discontinued iPhone models iPhone 16 Pro price cut apple discontinues models awe dropping event
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें