हाइलाइट्स
- फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु में iPhone 17 प्रोडक्शन शुरू किया
- ऐपल का लक्ष्य: भारत बने ग्लोबल iPhone हब
- भारत में iPhone सप्लाई 21% से ज्यादा बढ़ी
iPhone 17 Production in India: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के विरोध और दबाव के बावजूद फॉक्सकॉन (Foxconn) ने भारत के बेंगलुरु में अपने नए प्लांट से iPhone 17 का प्रोडक्शन (iPhone 17 Manufacturing in India) शुरू कर दिया है। यह कदम भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन (Global Supply Chain) में और भी अहम बना रहा है।
ट्रंप का विरोध और ऐपल पर दबाव
ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद भारत पर अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने का आरोप लगाया था। उन्होंने बार-बार कहा था कि अमेरिकी कंपनियां भारत में फैक्ट्रियां न लगाएं। इस बीच, उन्होंने Apple पर भी दबाव डाला कि वह अपना उत्पादन भारत जैसे देशों में शिफ्ट न करे। इसके बावजूद ऐपल और फॉक्सकॉन ने भारत में निवेश बढ़ाने का फैसला किया।
बेंगलुरु यूनिट से हुआ प्रोडक्शन का आगाज
फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के देवनहल्ली प्लांट (Foxconn Bengaluru Plant) से iPhone 17 का निर्माण शुरू कर दिया है। यह यूनिट चीन के बाहर फॉक्सकॉन का दूसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेंटर है, जिसे लगभग 25,000 करोड़ रुपये (2.8 बिलियन डॉलर) की लागत से तैयार किया गया है। शुरुआती स्तर पर उत्पादन छोटे पैमाने पर शुरू हुआ है, लेकिन कंपनी आने वाले महीनों में बड़े पैमाने पर iPhone उत्पादन बढ़ाने की तैयारी में है।
चेन्नई और बेंगलुरु से मिलकर भारत बनेगा हब
फॉक्सकॉन पहले से ही चेन्नई यूनिट में iPhone 17 का उत्पादन कर रहा है। अब बेंगलुरु फैक्ट्री शुरू होने से भारत ऐपल की ग्लोबल प्रोडक्शन स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा बन गया है। हालांकि प्रोडक्शन कुछ समय के लिए तब प्रभावित हुआ था जब सैकड़ों चीनी इंजीनियर अचानक लौट गए थे। बाद में कंपनी ने ताइवान समेत अन्य देशों से विशेषज्ञ बुलाकर इस कमी को पूरा किया।
Apple की मेगा प्रोडक्शन स्ट्रैटेजी
सूत्रों के मुताबिक, Apple iPhone Production India 2025 में कंपनी का लक्ष्य 60 मिलियन यूनिट तक उत्पादन बढ़ाने का है। जबकि 2024-25 में यह आंकड़ा 35-40 मिलियन यूनिट के बीच था।
मार्च 2025 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में Apple ने भारत में लगभग 22 बिलियन डॉलर के iPhone तैयार किए, जो पिछले साल से 60% ज्यादा है।
Apple के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने हाल ही में कहा कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhones अब भारत में बने हैं और अब सभी iPhones की शिपमेंट भारत से ही हो रही है।
सप्लाई दोगुनी करने की तैयारी
S&P Global Analysis के मुताबिक, 2024 में अमेरिका में iPhone की बिक्री 75.9 मिलियन यूनिट रही थी, जबकि मार्च 2025 में भारत से सिर्फ 3.1 मिलियन यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ। इसका मतलब है कि Apple को अपनी सप्लाई क्षमता दोगुनी करनी होगी।
भारत में भी iPhone की पकड़ मजबूत हो रही है। 2025 की पहली छमाही में सप्लाई 21.5% बढ़कर 5.9 मिलियन यूनिट पहुंच गई। इस दौरान iPhone 16 India में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा।
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कड़ी टक्कर
जून 2025 क्वार्टर में Apple की सप्लाई सालाना आधार पर 19.7% बढ़ी और कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 7.5% मार्केट शेयर हासिल किया। हालांकि मार्केट लीडर अब भी Vivo है, जिसका शेयर 19% है।
भारत में बढ़ते iPhone उत्पादन से Apple का मकसद यहां मैन्युफैक्चरिंग बेस को मजबूत करना है। बेंगलुरु यूनिट का संचालन शुरू होना इस दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे भारत आने वाले समय में ग्लोबल iPhone प्रोडक्शन हब (India iPhone Hub) बन सकता है।
Bareilly School College Holiday: बरेली मे अगले 3 दिन 10 स्कूल-कॉलेज बंद, 20 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश
बरेली में 18 अगस्त से शुरू हो रहे तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी (Urs-e-Razvi Bareilly 2025) को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर शहर के 10 प्रमुख स्कूल-कॉलेजों को 18 से 20 अगस्त तक बंद रखने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें