Advertisment

iPhone 17 Series Comparison: जानें सभी मॉडल्स में क्या है अंतर और कौन सा iPhone होगा आपके लिए बेस्ट...

iPhone 17 Series Comparison: iPhone 17 Series Comparison Features: iPhone 17 सीरीज लॉन्च, जानें Pro Max, Air और iPhone 17 में क्या-क्या अंतर है।

author-image
Bansal news
iPhone 17 Series Comparison: जानें सभी मॉडल्स में क्या है अंतर और कौन सा iPhone होगा आपके लिए बेस्ट...
  • iPhone 17 Pro Max में एडवांस कैमरा और फीचर्स
  • iPhone Air सबसे पतला iPhone, बैटरी बैकअप खास
  • iPhone 17 मिड-रेंज यूजर्स के लिए बैलेंस्ड फोन
Advertisment

iPhone 17 Pro Max Vs iPhone 17 Pro Vs iPhone Air Vs iPhone 17 Comparison: Apple ने भारत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro, iPhone Air और iPhone 17 शामिल हैं। कंपनी ने इस बार डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव किया है। iPhone Air को खासतौर पर हल्का और पतला बनाने पर फोकस किया गया है, वहीं Pro Max पावर यूजर्स और प्रोफेशनल्स के लिए हाई-एंड फीचर्स के साथ आता है। भारत में इन मॉडलों की कीमतें 82,900 रुपए से शुरू होकर 2.3 लाख रुपए तक हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1420"]publive-image Apple ने iPhone Air लॉन्च किया है, जो अब तक का सबसे पतला iPhone है।[/caption]

भारत में कीमत और वेरिएंट की बात करें तो...

iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपए है, जबकि iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,990 रुपए रखी गई है। iPhone Air 1,19,900 रुपए से शुरू होता है और बेस वेरिएंट iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपए तय की गई है। चारों मॉडल 256GB से लेकर अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं। इनमें Pro Max सबसे ज्यादा 2TB तक स्टोरेज ऑफर करता है, जबकि iPhone 17 अधिकतम 512GB तक ही उपलब्ध है।

Advertisment

publive-image

डिजाइन और डिस्प्ले है दमदार

iPhone Air इस बार सबसे खास है क्योंकि यह अब तक का सबसे पतला iPhone है। इसमें Titanium फ्रेम दिया गया है और इसकी मोटाई केवल 5.64mm है। वहीं iPhone 17 Pro Max, Pro और iPhone 17 में एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है। डिस्प्ले साइज की बात करें तो Pro Max में 6.9 इंच, Pro में 6.4 इंच, Air में 6.5 इंच और iPhone 17 में 6.3 इंच का Super Retina XDR Display है। सभी मॉडल ProMotion 120Hz, Always-On Display और Dynamic Island फीचर के साथ आते हैं।

publive-image

परफॉर्मेंस और बैटरी में हुआ बदलाव

iPhone 17 Pro Max, Pro और Air में नया A19 Pro चिपसेट है जबकि iPhone 17 में A19 चिप दिया गया है। चारों मॉडल्स में हार्डवेयर-एक्सेलेरेटेड Ray Tracing का सपोर्ट है, जो गेमिंग और ग्राफिक्स के लिए बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है। बैटरी बैकअप में Pro Max सबसे आगे है और 37 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देता है। iPhone 17 लगभग 30 घंटे तक चल सकता है, जबकि Air 27 घंटे का बैकअप देता है। खास बात यह है कि iPhone Air में MagSafe बैटरी एक्सेसरी जोड़कर बैकअप को 40 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- AI Safety Tips: सावधान! AI चैटबॉट्स के साथ भूलकर भी न शेयर करें ये जानकारियां, हो जाएगा बड़ा नुकसान…

Advertisment

जानें कैमरा और वीडियो फीचर्स कैसे हैं

कैमरा सिस्टम में भी बड़ा फर्क है। iPhone Pro और Pro Max में 48MP Pro Fusion Camera System मिलता है जिसमें Main, Ultra Wide और Telephoto तीनों लेंस मौजूद हैं। iPhone Air और iPhone 17 में 48MP Fusion कैमरा दिया गया है लेकिन इनमें Telephoto लेंस नहीं है। वीडियो रिकॉर्डिंग में भी Pro Max सबसे आगे है जो 4K Dolby Vision वीडियो को 120fps तक रिकॉर्ड कर सकता है। Air और iPhone 17 केवल 60fps तक ही सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा Pro Max में Macro Photography, ProRAW, Spatial Video और ProRes RAW जैसे प्रोफेशनल फीचर्स मिलते हैं जो बाकी मॉडलों में नहीं दिए गए हैं।

publive-image

अब स्पेशल फीचर्स भी जान लीजिए

सभी मॉडल्स Apple Intelligence सपोर्ट करते हैं जिससे यूजर को AI-आधारित स्मार्ट असिस्टेंस और पर्सनलाइज्ड टास्क मैनेजमेंट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो iPhone 17 Pro Max और Air में USB-C 3 (10Gbps) का सपोर्ट है, जबकि iPhone 17 अभी भी USB 2 तक सीमित है। Pro Max को बाकी सभी मॉडलों से अलग करता है इसका LiDAR Scanner, स्टूडियो-क्वालिटी माइक्रोफोन और प्रो-लेवल वीडियो फीचर्स।

iPhone 17 Pro Max में मिलेगा कूलिंग फीचर

iPhone 17 Pro Max को री-डिजाइन किया गया है। साथ ही, कैमरा सिस्टम, दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। iPhone 17 Pro Max की सबसे खास विशेषता इसका नया थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम है, जिसमें एपल द्वारा डिजाइन किया गया वैपर कूलिंग चैंबर शामिल है, जो डिवाइस को गर्म होने से बचाने और बेहतर कूलिंग प्रदान करने में मदद करता है।

Advertisment

publive-image

सभी वैरिएंट की कीमत

ModelStoragePrice (₹)
iPhone 17256 GB82,900
512 GB1,02,900
iPhone Air256 GB1,19,900
512 GB1,39,900
1 TB1,59,900
iPhone 17 Pro256 GB1,34,900
512 GB1,54,900
1 TB1,74,900
iPhone 17 Pro Max256 GB1,49,900
512 GB1,69,900
1 TB1,89,900
2 TB2,29,900

फीचर कंपैरिजन देखें

फीचरiPhone 17 Pro MaxiPhone 17 ProiPhone AiriPhone 17
भारत में शुरुआती कीमत₹1,49,900₹1,34,900₹1,19,900₹82,900
अधिकतम स्टोरेज2TB1TB1TB512GB
डिस्प्ले साइज6.9 इंच (Super Retina XDR, 120Hz)6.7 इंच (Super Retina XDR, 120Hz)6.5 इंच (Super Retina XDR, 120Hz)6.3 इंच (Super Retina XDR, 120Hz)
फ्रेम डिज़ाइनAluminium FrameAluminium FrameAluminium Unibody (सबसे पतला 5.64mm)Aluminium Frame
चिपसेटA19 Pro ChipA19 Pro ChipA19 Pro ChipA19 Chip
वीडियो बैकअप37 घंटे तक35 घंटे तक27 घंटे तक (MagSafe बैटरी के साथ 40 घंटे)30 घंटे तक
कैमरा सिस्टम48MP Pro Fusion (Main + Ultra Wide + Telephoto)48MP Pro Fusion (Main + Ultra Wide + Telephoto)48MP Fusion (Main + Ultra Wide)48MP Dual Fusion (Main + Ultra Wide)
वीडियो रिकॉर्डिंग4K Dolby Vision 120fps तक4K Dolby Vision 120fps तक4K Dolby Vision 60fps तक4K Dolby Vision 60fps तक
स्पेशल फीचर्सMacro Photo, ProRAW, ProRes, LiDAR Scanner, Spatial VideoMacro Photo, ProRAW, ProRes, LiDAR ScannerUltra-thin Design, MagSafe बैटरी सपोर्टCore iPhone Experience
कनेक्टिविटीUSB-C 3 (10Gbps)USB-C 3 (10Gbps)USB-C 2USB-C 2
कलर ऑप्शंसCosmic Orange, Deep Blue, SilverGraphite, Emerald Green, SilverSky Blue, Light Gold, Cloud White, Space BlackLavender, Sage, Mist Blue, White, Black

iPhone 15-iPhone 16 Discount: Apple के नए लॉन्च के बाद पुराने मॉडल्स की कीमतों में बड़ी गिरावट, अब इतने रुपए में मिलेंगे

Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 17 series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। लॉन्च इवेंट के बाद न सिर्फ नए iPhones ने सुर्खियां बटोरीं, बल्कि पुरानी सीरीज की कीमतों में आई भारी कटौती भी टेक के दीवानों के लिए बड़ी खबर बन कर आई है। iPhone 15 और iPhone 16 अब पहले से काफी सस्ते हो गए हैं। अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो यह पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Apple iphone Apple India iPhone 17 series iPhone 17 Pro Max iPhone 17 Pro iPhone 17 Launch IPHONE 17 IPHONE AIR iPhone 17 price iPhone 17 features iPhone 17 comparison iPhone Air specs iPhone 17 Pro specs iPhone 17 Pro Max price iPhone 17 Pro Max features iPhone Air price iPhone Air features iPhone 17 vs iPhone Air iPhone 17 Pro vs Pro Max Apple iPhone 2025 iPhone 17 details iPhone 17 Series comparison iPhone 17 Pro Max price in India iPhone Air launch iPhone 17 vs iPhone Air vs Pro Max Apple iPhone 2025 India pro max retina xdr mist blue lidar scanner cloud white super retina xdr silversky blue macro photo blackedit pro max macro
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें