Advertisment

iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge: अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन्स की रेस में कौन है सबसे आगे?

iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge: स्मार्टफोन की दुनिया में आजकल सिर्फ पावरफुल फीचर्स ही नहीं, बल्कि स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन की भी डिमांड अब तेजी से बढ़ते जा रही है।

author-image
anjali pandey
iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge: अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन्स की रेस में कौन है सबसे आगे?

iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge: स्मार्टफोन की दुनिया में आजकल सिर्फ पावरफुल फीचर्स ही नहीं, बल्कि स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन की भी डिमांड अब तेजी से बढ़ते जा रही है। इस रेस में अब दो बड़े ब्रांड यानी Apple और Samsung आमने-सामने हैं। सैमसंग ने अपना Galaxy S25 Edge पहले ही लॉन्च कर दिया है, जबकि अब बारी Apple 9 की है, जो  सितंबर को अल्ट्रा-स्लिम iPhone 17 Air लॉन्च करने जा रही है। लेकिन अब  सवाल यह है कि इन दोनों में से कौन-सा फोन वैल्यू फॉर मनी साबित होगा ? और कौन टेक-लवर्स के लिए बेहतर डील रहेगा? आइए डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी जैसे फैक्टर्स पर इनका डीटेल कंपैरिजन देखते हैं।

Advertisment

1. डिजाइन और साइज: कौन है ज्यादा स्लिम?

[caption id="attachment_885059" align="alignnone" width="1033"]publive-image iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge[/caption]

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो मल्टीमीडिया और गेमिंग के लिए परफेक्ट साइज है।

Samsung Galaxy S25 Edge: मोटाई 5.8mm, वजन 163 ग्राम है।

iPhone 17 Air: उम्मीद है कि यह 5.5mm पतला होगा, यानी दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बन सकता है। इसका वजन भी करीब 163 ग्राम ही रहेगा।

Advertisment

साफ है कि स्लिमनेस के मामले में iPhone 17 Air आगे निकलने वाला है।

2. परफॉर्मेंस: चिपसेट और रैम की रेस

Galaxy S25 Edge में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। इसमें 12GB रैम दी गई है, जो हैवी मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस देगा।

iPhone 17 Air में Apple का लेटेस्ट A19 बायोनिक चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो AI और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग में काफी एडवांस होगा। हालांकि, इसमें केवल 8GB रैम होने की जानकारी है।

अगर आप ज्यादा रैम और मल्टीटास्किंग के लिए फोन चाहते हैं तो Samsung Galaxy S25 Edge परफॉर्मेंस के मामले में आगे रहेगा।

Advertisment

3. कैमरा: कौन-सा फोन देगा बेहतर फोटो-क्वालिटी?

Samsung Galaxy S25 Edge:

  • 200MP प्राइमरी लेंस
  • 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
  • 12MP सेल्फी कैमरा

iPhone 17 Air:

  • 48MP सिंगल रियर कैमरा
  • 24MP फ्रंट कैमरा

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के मामले में Samsung Galaxy S25 Edge साफतौर पर iPhone 17 Air से बेहतर साबित होगा, क्योंकि इसमें ज्यादा मेगापिक्सल्स और डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है।

4. बैटरी और चार्जिंग: कहां है ज्यादा पावर?

अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन की वजह से दोनों ही स्मार्टफोन्स में बैटरी कैपेसिटी थोड़ी कम है।

Galaxy S25 Edge: 3,900 mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

iPhone 17 Air: 2,800 mAh बैटरी (लीक्स के मुताबिक), 25W चार्जिंग सपोर्ट

बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड में भी Samsung Galaxy S25 Edge आगे है, क्योंकि इसकी बैटरी ज्यादा पावरफुल और चार्जिंग स्पीड भी दोगुनी है।

Advertisment

नतीजा: किस पर लगाएं पैसा?

अगर आप स्लिम डिजाइन और Apple के लेटेस्ट iOS इकोसिस्टम के फैन हैं, तो iPhone 17 Air आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

लेकिन कैमरा, बैटरी, चार्जिंग और रैम के मामले में Samsung Galaxy S25 Edge ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें: MP Moong Kharidi 2025 Payment: चार से अधिक जिलों की मूंग जांच में अमानक, 33 हजार किसानों का 800 करोड़ का पेमेंट अटका

iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge iPhone 17 Air features Samsung Galaxy S25 Edge specs slim smartphone comparison iPhone 17 Air price Galaxy S25 Edge camera iPhone 17 Air vs S25 Edge battery best slim phone 2025 आईफोन 17 एयर बनाम गैलेक्सी S25 एज स्लिम स्मार्टफोन तुलना आईफोन 17 एयर कैमरा गैलेक्सी S25 एज बैटरी पतला स्मार्टफोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें