Advertisment

iPhone 16 Event: आज होगा नए आईफोन का दीदार, ये होंगे फीचर्स और कीमत, भारत में कैसे और कहां देखें लाइव इवेंट

iPhone 16 Event: iPhone यूजर्स के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है। आज iPhone 16 लॉन्च होने वाली है। यह इवेंट कैलिफोर्निया में आयोजित होगा।

author-image
Kalpana Madhu
iPhone 16 Event: आज होगा नए आईफोन का दीदार, ये होंगे फीचर्स और कीमत, भारत में कैसे और कहां देखें लाइव इवेंट

iPhone 16 Event: iPhone यूजर्स के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है। आज iPhone 16 लॉन्च होने वाली है। भारतीय समयानुसार रात 10:30 Apple आईफोन 16 लॉन्च इवेंट की शुरुआत होगी। यह इवेंट कैलिफोर्निया के एपल क्यूपर्टिनो पार्क में आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

iPhone 16 Series में हो सकते हैं ये फीचर्स

एपल की नई सीरीज iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकती है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस A18 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकते हैं इसके अलावा आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में आपको A18 Pro देखने को मिल सकता है.

iPhone 16 सीरीज का कैमरा और भी बेहतर हो रहा है। Apple अपने iPhone कैमरों को एंटी-रिफ्लेक्टिव ऑप्टिकल कोटिंग के साथ पेश कर सकता है। ऐसा कहा जाता है कि इस तकनीक से lens flare और ghosting जैसी प्रॉब्लम को कम करके फोटो की क्वालिटी अच्छी हो जाती है।

iPhone 16 Pro मॉडल में 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस की सुविधा होने की उम्मीद है, जो कम लाइट में बेहतर फोटो और अल्ट्रा वाइड मोड में 48-मेगापिक्सल PRORAW तस्वीरें लेने में मदद करेगा।

Advertisment

iPhone 16 Pro Max में एक सुपर टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा भी हो सकता है, जिससे ऑप्टिकल ज़ूम में काफी सुधार होगा। iPhone 16 Pro मॉडल 5x ऑप्टिकल ज़ूम के सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।

AirPods 4 भी होंगे लॉन्च

Apple वॉच के साथ-साथ AirPods 4 भी इस इवेंट में लॉन्च होने वाले हैं। Apple अपने AirPods लाइनअप को रिफ्रेश करने वाला है। इन नए ईयरबड्स में छोटे स्टेम के साथ एक शानदार डिजाइन देखने को मिल सकता है, जो शानदार लुक देगा।

इसके अलावा AirPods 4 USB-C चार्जिंग पर स्विच कर सकते हैं, जो Apple के इस यूनिवर्सल स्टैंडर्ड में बदलाव को दिखाता है, जैसा कि हाल ही के iPad और MacBook मॉडल में देखा गया है।

Advertisment

iPhone 16 सीरीज की कीमत 

iPhone 16 सीरीज का बेस मॉडल स्टैंडर्ड iPhone 16 होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत को कंफर्म नहीं किया है. इसके साथ ही iPhone 15 सीरीज की कीमत में कटौती देखने को मिलेगी.

कैसे और कहां देखें लाइव इवेंट

आज यहां बताने जा रहे हैं कि Apple का 'its Glowtime' इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कितने बजे देख सकते हैं. Apple का यह इवेंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV और YouTube पर लाइव देख सकेंगे. YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Apple चैनल पर जाना होगा.

ये खबर भी पढ़ें: Career Tips for Children: इन आसान टिप्स की मदद से बच्चों को सही करियर चुनने में करें मदद, कर लें नोट

Advertisment

MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश की इस बैंक में निकली भर्ती, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी, ऐसे करें आवेदन

iPhone 16 Event
Advertisment
चैनल से जुड़ें