Advertisment

Apple iPhone: iPhone 16 सीरीज में हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, AI से लेकर नए चिपसेट समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Apple iPhone 16 Series: iPhone 16 सीरीज में आपको यह दमदार फीचर्स मिल सकते हैं। एक फीचर ऐसा भी है जो पहली बार Apple अपने फोन में लेकर आ रहा है।

author-image
aman sharma
Apple iPhone 16 Series

iPhone 16 series get AI in built new design advanced chipset powerful camera action and capture button Top 5 Features Hindi News

Apple iPhone 16 Series: भारत में बीते कुछ वर्षों में iPhone ने भारतीय बाजारों में अपनी पकड़ काफी मजबूत की है। वहीं, अब Apple अपना नया iPhone लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Apple ने हाल ही में एक बड़े इवेंट की डेट कंफर्म की है। Apple इवेंट, 'इट्स ग्लो टाइम' 9 सितंबर को आयोजित होगा। इसी साल टेक मार्केट में धमाल मचाने वाले Airpods और Apple Watch के साथ-साथ अगली इन-लाइन iPhone-16 सीरीज भी पेश करेगा। वहीं, इस साल Apple के प्रोडक्ट्स में कुछ खास होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं क्या हो वह खास, जिसके लिए इतना बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment
iPhone 16 में मिलेगी इन-बिल्ट AI

iPhone 16 में ग्राहकों को AI इन-बिल्ट मिलने वाला है, इसके साथ ही इंटेविजेंस के साथ आने वाला यह पहला Apple डिवाइस होगा। WWDC 2024 के दौरान, कंपनी iOS 18 भी देगी, जिसको AI के साथ डिजाइन किया गया है। हालांकि, यह सिर्फ एक कारण नहीं है, जो iPhone 16 को इतना खास बनाता है। iPhone 15 की तुलना में इसमें कई अपग्रेड आने की संभावना है। चलिए आपको बताते हैं वह पांच सबसे बड़े अपग्रेड जो आपको नए iPhone 16 में मिल सकते हैं।

1. नए डिजाइन के साथ लॉन्च होगा iPhone 16

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 के बेस मॉडल में एक नया डिजाइन आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। iPhone 16 और iPhone 16 Plus के बैक पैनल पर वर्टिकल लाइन वाले डुअल कैमरे मिलने की संभावना है, जो कि इन फोन में चार चांद लगाएंगे। कुछ लोगों का मानना है कि iPhone 11 के डिजाइन को नया लुक देकर दोबारा मार्केट में उतारा जा रहा है, लेकिन थोड़े बदलाव के साथ। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि नए डिजाइन में पतले बेजल और बड़ी स्कीन शामिल की जा सकती हैं।

2. एडवांस चिपसेट के साथ iPhone 16

iPhone 16 में एक बेहतर A18 बायोनिक चिपसेट होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक Apple की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, A18 बायोनिक चिपसेट के साथ नए iPhone 16 लॉन्च होंने के बाद इस सीरीज में गेमिंस और मल्टीटास्किंग काफी आसानी से हो सकेगी।

Advertisment
3. iPhone 16 में ग्राहकों को मिलेगा दमदार कैमरा

Apple के iPhone's को उनके दमदार कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है, लेकिन iPhone 16 के साथ, Apple को इसे पहले से और भी बेहतर और एडवांस बनाने की उम्मीद की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 के प्रो मॉडल में 48-मेगापिक्सल के ट्रिपल-कैमरा सिस्टम के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। कैमरे की बेहतर फोटोज और वीडियोज की क्वालिटी बढ़ाने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और AI-पावर्ड फीचर्स आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

4. एक्शन और कैप्चर बटन के साथ आएगा iPhone 16

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 में एक्शन बटन दिया जाएगा, जो कि iPhone 15 मॉडल के लिए था। अब सभी iPhone 16 डिवाइस में यह फीचर दिया जाएगा। इस बटन ने डिवाइस के किनारे पर म्यूट टॉगल बार को पूरी तरह के बदल दिया है। इसके साथ ही, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 16 सीरीज में कैप्चर बटन भी दिया जाएगा। कैप्चर बटन लैंडस्केप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के एक्सपीरियंस को पहले से और अधिक बढ़ाएगा।

5. AI की रेस में उतरा Apple

iPhone 16 के साथ ही Apple भी AI की रेस में उतर चुका है। कंपनी ने iPhone 15 Pro मॉडल में अपना AI, Apple इंटेलिजेंस को पेश किया है। अब इसे iPhone 16 की सीरीज में भी पेश किया जाएगा, लेकिन Apple इंटेलिजेंस इस सीरीज में आने वाला एकमात्र AI फीचर नहीं है। इसके अलावा, ओवरऑल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए Siri को ChatGPT के साथ जोड़ा गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold5 5G: सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा है 33 हजार रुपए का भारी डिस्काउंट! Flipkart पर ऐसे उठाए ऑफर का लाभ

ये भी पढ़ें- WhatsApp New Scam: व्हाट्सऐप पर भूलकर भी न करें इन 3 मैसेज का रिप्लाई, बैंक खाता हो सकता है खाली; अपनाएं ये टिप्स

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें