Advertisment

iPhone 16 Sale Date: इस दिन से खरीद सकते हैं iPhone 16 सीरीज, रिवील हुई सेल की तारीख; इतनी रह सकती है कीमत

iPhone 16 Sale Date: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल 20 सितंबर से iPhone 16 सीरीज की सेल को शुरू कर सकती है।

author-image
aman sharma
iPhone 16 Sale Date

iPhone 16 Sale Date Apple start sale iPhone 16 series September 20 phone launch on September 9 at It's Glotai Hindi News

iPhone 16 Sale Date: Apple 9 सितंबर को इस साल का सबसे बड़ा इवेंट आयोजित करने वाला है, जिसमें महज 2 दिन शेष है। इस मेगा इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 16 सीरीज को पेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट में एप्पल चार नए मॉडल पेश कर सकता है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च हो सकता है। इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक बीते कई महीनों से बातें की जा रही थीं, लेकिन अब फोन की रिलीज डेट भी लीक हो गई है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कब यह फोन आपके हाथों में आ सकता है।

Advertisment
इस तारीख को मिलेंगे iPhone 16

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल 20 सितंबर 2024 को Apple स्टोर्स में iPhone 16 वेरिएंट जारी करने की तैयारी कर सकता है। इस इवेंट में Apple न्यू AirPods 4 और अपनी हालिया स्मार्ट वॉच, Apple Watch Series 10, Watch SE 3 और Watch Ultra 3 को भी लॉन्च कर सकता है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ये प्रोडक्ट कब तक बिक्री के लिए मार्केट में उतारे जाएंगे।

ये हो सकती है iPhone 16 Series संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 मॉडल की कीमत 799 डॉलर (भारतीय रुपए में 66,300 रुपए) से शुरू होने का अनुमान है। वहीं, iPhone 16 Plus मॉडल की कीमत 899 डॉलर (भारतीय रुपए में 74,600) रुपए) से शुरू हो सकती है। जबकि iPhone 16 Pro की बेस वेरिएंट कि कीमत 1,099 डॉलर (भारतीय रुपए में 91,200 रुपए) होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जबकि इसके टॉप-टियर iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर (भारतीय रुपए में 99,500 रुपए) होने की उम्मीद है। हालांकि, जब यह फोन भारतीय बाजारों में लॉन्च होगा, तब इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।

इट्स ग्लोटाइम इवेंट में क्या होगा खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 सीरीज के लिए Apple का लॉन्च इवेंट 'इट्स ग्लोटाइ' भारत में भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से लाइव होगा। इस मेगा इवेंट में सबकी नजरें iPhone 16 सीरीज पर बनी रहेगी। एप्पल कंपनी नई सीरीज में नए डिजाइन के साथ पहली बार AI फीचर्स को भी पेश करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि, इसी साल जून महीने में पेश किया गया iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम iPhones को पावर देगा और इसमें कई नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जिससे फोन लॉन्च होने के बाद जारी किया जा सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Top 3 Smartphones: 15 हजार के अंदर मिलेंगे ये तीन 5G तूफानी स्मार्टफोन! फीचर्स और डिजाइन में धांसू है तीनों 

ये भी पढ़ें- Most Selling SUV: Maruti Suzuki की इस कार ने बनाया पूरे देश को दीवाना, बिक्री में टॉप पर पहुंची; 20km का देती है माइलेज

Apple iphone 16 iphone 16 plus Apple iPhone 16 series Apple Event 2024 Apple iPhone 16 launch New iPhone 16 features New iPhone Features Upcoming iPhone 16 iPhone 16 5G capabilities iPhone 16 Launch Date iPhone 16 Price iPhone 16 Pro iPhone 16 Pro Max iPhone 16 Specs iPhone 16 battery life iPhone 16 camera features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें