Advertisment

iphone 16 Pro Price Drop: iPhone 16 Pro पर जबरदस्त छूट, फ्लिपकार्ट दे रहा 50,000 रुपये तक की बचत

iphone 16 Pro Price Drop: दिवाली की सेल में Apple iPhone 16 Pro पर भारी छूट मिल रही है, जिसमें आप 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ यह मौका iPhone प्रेमियों के लिए बेहद आकर्षक बन गया है।

author-image
Shaurya Verma
_iphone 16 Pro Price Drop flipkart-sale-50000-off hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • iPhone 16 Pro पर फ्लिपकार्ट में 50,000 रुपये तक छूट
  • एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स से अतिरिक्त बचत संभव
  • A18 Pro चिप और 6.3 इंच OLED डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन
Advertisment

iphone 16 Pro Price Drop:  Apple iPhone 16 Pro के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। दिवाली की खरीदारी सीजन शुरू होते ही फ्लिपकार्ट ने iPhone 16 Pro पर भारी छूट देना शुरू कर दिया है। इस सेल में आप iPhone 16 Pro को 50,000 रुपये तक की छूट में खरीद सकते हैं। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ऑफर और भी आकर्षक बन जाता है।

iPhone 16 Pro की कीमत में बड़ी कटौती 

publive-image

फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 Pro (128GB) की कीमत पहले 1,09,900 रुपये थी, जिसे घटाकर 94,999 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 4,000 रुपये की छूट मिल सकती है। पुराने फोन के एक्सचेंज ऑफर के साथ यह छूट 61,900 रुपये तक हो सकती है। इन सभी ऑफर्स को मिलाकर आप iPhone 16 Pro पर 50,000 रुपये या उससे ज्यादा की बचत कर सकते हैं।

iPhone 16 Pro का शानदार डिस्प्ले और डिजाइन 

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image iphone पर मिल रही है बंपर छूट[/caption]

Advertisment

iPhone 16 Pro का डिज़ाइन बेहद प्रीमियम है। इसका फ्रेम टाइटेनियम का बना है और पीछे मैट ग्लास है, जो इसे मजबूती और स्टाइल दोनों देता है। फ्रंट में सिरेमिक शील्ड स्क्रीन लगी है, जो स्क्रीन को टूटने और खरोंच से बचाती है। फोन में 6.3 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह स्क्रीन दिन के उजाले में भी शानदार विज़िबिलिटी देती है।

फोन में A18 Pro चिप है, जो इसे बेहद तेज और पावरफुल बनाती है। iPhone 16 Pro 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

iPhone 16 Pro का कैमरा सिस्टम 

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]publive-image पुराने फोन के एक्सचेंज ऑफर के तहत 61,900 रुपये तक बचाएं[/caption]

Advertisment

iPhone 16 Pro में पेश किया गया कैमरा सेटअप भी बेहतरीन है। इसमें शामिल हैं:

48MP मेन कैमरा

12MP 5x टेलीफोटो लेंस

48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा

12MP 2x टेलीफोटो ऑप्शन

फोन में 25x डिजिटल जूम की सुविधा है और आप 4K Dolby Vision वीडियो, ProRes वीडियो और Spatial वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 12MP का फ्रंट कैमरा नाइट मोड और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। यह कैमरा सिस्टम फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए iPhone 16 Pro को परफेक्ट बनाता है।

iPhone 16 Pro खरीदने के लिए ऑफर का फायदा कैसे उठाएं

फ्लिपकार्ट पर सीधे iPhone 16 Pro खरीदें।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से अतिरिक्त 4,000 रुपये की छूट लें।

पुराने फोन के एक्सचेंज ऑफर के तहत 61,900 रुपये तक बचाएं।

इन सभी ऑफर्स को मिलाकर आप iPhone 16 Pro पर 50,000 रुपये या उससे अधिक की बचत कर सकते हैं। iPhone 16 Pro के शानदार डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर और हाई-एंड कैमरा के साथ यह दिवाली सेल iPhone प्रेमियों के लिए सबसे बेहतरीन मौका है।

Advertisment

Jio vs Airtel Unlimited 5G Data Plans: जानें किसका प्लान ज्यादा फायदेमंद, कहां मिल रहा सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा

भारत में 5G सर्विस (5G Service) लॉन्च होने के बाद से जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) दोनों कंपनियां तेजी से यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट देने की रेस में हैं। पहले दोनों टेलीकॉम कंपनियां 1.5GB प्रतिदिन या इससे ज्यादा डेटा वाले रिचार्ज प्लान पर फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा दे रही थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

iphone 16 pro camera iphone 16 Pro Price Drop iPhone 16 Pro Flipkart discount iPhone 16 Pro offers 2025 Apple iPhone 16 Pro display
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें