Advertisment

iPhone 16 Price Drop: iPhone 16 पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स के साथ एक्सचेंज डील्म

iPhone 16 Discount: iPhone जल्द ही अपनी 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। जिसके चलते iPhone 16 की कीमत कम कर दी गई है। iphone-16-price-drop-discount-bank-offers-exchange-deal-on-flipkart-azx

author-image
Ashi sharma
iPhone 16 Discount

iPhone 16 Discount

iPhone 16 Price Drop: iPhone जल्द ही अपनी 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। जिसके चलते iPhone 16 की कीमत कम कर दी गई है। यदि आप iPhone 16 खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए बेहद खास है। डिस्काउंट ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स के साथ ये फोन आपके बेहद सस्ते में मिल जाएगा। इसके साथ ही इस फोन पर EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।

Advertisment

iPhone 16 Specifications

SpecificationDetails
  Display  6.1-inch Super Retina XDR Display
  Rear Camera  48MP + 12MP Dual Camera
  Front Camera  12MP
  Processor  A18 Chip, 6-core Processor

iPhone 16 Price and Discounts

iPhone 16 के 128GB वेरिएंट पर 12% का डिस्काउंट मिल रहा है। यह वेरिएंट अब Flipkart पर 79,900 रुपये की बजाय 69,999 रुपये में मिल रहा है। यानी आपको इस फोन पर 9,901 रुपये की सीधी छूट मिल रही है।

VariantOriginal PriceDiscountDiscounted Price
iPhone 16 (128GB)  ₹79,900₹9,901 (12%)  ₹69,999
Advertisment

यह भी पढ़ें- OPPO K13x 5G launched: 15 हजार में AI कैमरा, 6000mAh बैटरी और पावरफुल चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ OPPO का दमदार फोन

iPhone 16 Bank Offers

इस फोन पर बैंक ऑफर्स भी अवेलेबल है। Axis Bank के कार्ड से UPI पेमेंट करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। वहीं, Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% तक कैशबैक का फायदा मिल सकता है।

Payment MethodOffer
  Axis Bank Card via UPI  Up to ₹500 cashback
  Flipkart Axis Bank Credit Card  Up to 5% cashback
Advertisment

iPhone 16 EMI Option

अगर आपके लिए लंपसम पेमेंट करना मुश्किल है तो EMI ऑप्शन का फायदा लिया जा सकता है। इससे हर महीने आसान किश्तों में फोन की कीमत चुकाई जा सकती है।

iPhone 16 Exchange Offer

अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर iPhone 16 को और सस्ते में खरीद सकते हैं। Flipkart पर iPhone 16 के लिए अधिकतम 45,150 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। यह छूट पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।

Offer TypeDetails
  Exchange Offer  Available on iPhone 16
 Maximum Discount  Up to ₹45,150
  ConditionsBased on the condition and model of the old smartphone
Advertisment

iPhone 16 खरीदने का सुनहरा मौका

अगर आप Apple iPhone 16 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह समय सबसे उपयुक्त है। छूट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील्स के साथ आप बड़ी बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Maruti Car Discount June 2025: Grand Vitara समेत मारुति की कई कारों पर भारी छूट, 30 जून तक मिलेगा ऑफर

iphone 16 iPhone 16 discount iPhone 16 price drop iPhone 16 Flipkart offer iPhone 16 bank offer iPhone 16 exchange offer iPhone 16 EMI option buy iPhone 16 cheap Apple iPhone 16 deal iPhone 16 128GB price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें