/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/iPhone-16-Photos.webp)
iPhone 16 Photos
iPhone 16 Photos: iPhone 16 सीरीज़ के एक महीने से भी कम समय में मार्केट में आने की उम्मीद की जा रही है। अगर अफवाहों की मानें तो लॉन्च होने में बस कुछ ही हफ़्ते बाकी हैं। एक नए लीक से हमें इस साल में आने वाले मॉडल iPhone 16 सीरीज़ की झलक दिखी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर ने इसकी पिक्चर्स शेयर की हैं। शेयर हुई तस्वीरों की मानें तो ये iPhone 16 की डमी यूनिट लग रही हैं। इन लीक हुईं पिक्चर्स में फोन के पिछले हिस्सों को देखा जा सकता है। ये स्मार्टफोन कई रंग ऑप्शन में देखने को मिलने वाला है। इसमें रियर कैमरा यूनिट दिखाई दे रही है। जिसे फिर से डिज़ाइन किया गया लग रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/iphone-16-specifications-300x189.webp)
यूजर ने शेयर की तस्वीरें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर ने iPhone 16 के हैंड्स-ऑन रेंडर पोस्ट शेयर किए हैं। ये तस्वीरें फोन की डमी यूनिट्स जैसी लग रही हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824376287013536084
जिससे फोन के लिए ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ अन्य कलर का पता चलता है। इनमें फोन के पिछले हिस्से को वर्टिकली अलाइन किए गए डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ दिखाया गया है।
[video width="636" height="432" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-16-at-1.39.03-PM.mp4"][/video]
देखने मिले दो कैमरा
iPhone 16 के मुख्य कैमरा आइलैंड से फ़्लैश को बाहर रखा गया है। इसे दो कैमरों और मॉड्यूल के दाईं ओर रियर पैनल के साथ फ्लश देखा जाता है। यह नया डिज़ाइन पिछले लीक से मेल खाता दिखाई दे रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/iphone-16-colour-300x189.webp)
iPhone 16 की संभावित स्पेसिफिकेशन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Apple-phones-300x189.webp)
सफेद और काले रंग के अलावा, iPhone 16 के और भी कई रंग होने की उम्मीद की जा रही है और ऐसा पिक्चर्स में दिखाई भी दे रहा है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल में TSMC की 3nm प्रक्रिया पर आधारित A18 बायोनिक चिप होने की संभावना है। iPhone 16 Pro और Pro Max में A18 Pro चिप होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Google AI Overviews भारत में लॉन्च: अब आसानी से मिलेगा सवाल का जवाब, जानें क्या है नया फीचर कैसे करेगा काम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें