Advertisment

Apple iPhone15 : दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा iPhone 15, जानकारी हुई लीक

Apple iPhone15 : विश्व की जानी-मानी कंपनी एप्पल अपने शानदार प्रोडक्टस के लिए मशहूर है, खासकर जब बात एप्पल iPhone सीरीज की हो। लेकिन एक चीज है.

author-image
Bansal news
Apple iPhone15 : दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा iPhone 15, जानकारी हुई लीक

Apple iPhone15 : विश्व की जानी-मानी कंपनी एप्पल अपने शानदार प्रोडक्टस के लिए मशहूर है, खासकर जब बात एप्पल iPhone सीरीज की हो। लेकिन एक चीज है, जिसे लेकर हमेसा यूजर्स एप्पल के iPhone सीरीज को ट्रोल करते हैं, वह है बैटरी बैकअप।

Advertisment

ऐसे में यह जानकारी सामने आ रही है की एप्पल iPhone15 सीरीज में इस समस्या को दूर करने के लिए दमदार बैटरी दिया जा सकता है।

iPhone15 बैटरी की जानकारी हुई लीक

एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 मॉडल की बैटरी क्षमता में अन्य iPhone सीरीज के मुकाबले ज्यादा मिल सकता है। ऐसी जानकारी है की iPhone 15 में 3,877mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो iPhone 14 में मिली 3,279mAh से ज्यादा पावरफूल है। इसी तरह, iPhone 15 Plus में बड़ी 4,912mAh बैटरी होने की अफवाह है, जो iPhone 14 की 4,325mAh क्षमता वाली बैटरी से एक जरूरी सुधार कहा जा सकता है।

तीनों मॉडल में दिखेगा सुधार

बता दें, एप्पल iPhone सीरीज कभी भी तीन मॉडल के साथ लॉन्च होता है, जो बेस, प्रो और प्रो मैक्स से जाना जाता है। आईफोन 15 के तीनों मॉडल में आईफोन 14 के मुकाबले बैटरी में काफी सुधार देखने को मिल सकता है जैसे.

Advertisment

प्रो मॉडल की अगर बात करें तो, रिपोर्ट बताती है कि iPhone 15 Pro में 3,650mAh की बैटरी होगी, जो iPhone 14 Pro की 3,200mAh बैटरी से अपग्रेड है। इसके अलावा, iPhone 15 Pro Max में 4,852mAh की बैटरी दिखने की उम्मीद है, जो iPhone 14 Pro Max में देखे गए 4,323mAh वेरिएंट को पीछे छोड़ देगी।

iPhone15 सीरीज स्पेसिफिकेशन

iPhone 15 में Apple का बायोनिक A16 चिपसेट होगा, जो पिछले साल के iPhone 14 Pro मॉडल में देखने को मिला था। हालांकि लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल को प्रो वेरिएंट की तुलना में बड़े डिज़ाइन अपग्रेड नहीं मिल रहे हैं।

iPhone15 सीरीज में कैमरा की अगर बात करें तो इसमें बेहतर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें आपको 48-मेगापिक्सेल का कैमरा मिल सकता है जो iPhone 14 सीरीज के प्रो मॉडल पर देखने को मिलता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Taiwan: उप-विदेश मंत्री रॉय चुन ली बोले, ‘आर्थिक नाकेबंदी की संभावना बहुत कम’

Mallikarjun Kharge On Inflation: खरगे ने महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें विस्तार से

मध्यप्रदेश भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Advertisment

OnePlus Nord CE 3: आज लॉन्च होगा वनप्लस का नॉर्ड CE 3 मॉडल, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

OnePlus Nord CE 3: आज लॉन्च होगा वनप्लस का नॉर्ड CE 3 मॉडल, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

Apple iPhone15, iPhone15 series, iPhone15, iPhone15 battery, iPhone 15 pro, iPhone 15 pro plus, iPhone15 launch, Apple, Apple iPhone series, iPhone 14 series, iPhone 14

Apple economy iphone 14 Iphone 15 Pro iPhone15 Apple iPhone series iPhone 14 series iPhone 15 pro plus iPhone15 battery iPhone15 launch iPhone15 series
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें