iPhone 14 discount आईफोन खरीदने और चलाने के शौकीन लोगों के लिए यह खबर है। दरअसल, IPhone 14 के 128GB वैरिएंट के लिए भारी छूट की पेशकश की जा रही है। यहां बता दें कि वैसे तो आईफोने 79,900 रुपए में मिलता है, लेकिन Apple के ऑनलाइन स्टोर पर इसकी कीमत कम करते हुए 7000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। यह Apple iPhone 14 सीरीज के लिए खरीदारों को एक अनूठा सौदा साबित हो सकता है।
इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि HDFC बैंक के कार्ड होल्डरों के लिए iPhone 14 पर 4000 रुपए का डिस्काउंट कैशबैक के साथ दिया जा रहा है। साथ ही यदि कोई ग्राहक अपने पुराने iPhone को एक्सचेंज करता है तो उसे 5000 रुपए तक की छूट दी जाएगी। यह छूट IPhone 14, Apple iPad, Macbook के साथ ही Apple Watch सहित अन्य Apple के प्रोडक्ट्स पर दी जा रही है।
यहां बता दे कि iPhone 14 के लिए ऑनलाइन स्टोर पर 71,111 रुपए पर बेचने के लिए रखा गया है। साथ ही एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 4000 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इस तरह इस फोन की कीमत 67,111 रुपए हुई। अब अगर इस डील के लिए एप्पल का कोई पुराना ग्राहक पुराने फोन को बेचकर भी रुपयों की भरपाई कर सकता है। इस तरह के एक शोध के मुताबिक पुराने iPhone 12 की कीमत 35,000 रुपए तक पाई जा सकती है।
iPhone 14 के फीचर
– 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED पैनल
– डिस्प्ले एचडीआर को सपोर्ट
– 1200-निट्स ब्राइटनेस और फेस आईडी सेंसर
– – 60Hz का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट
– A15 बायोनिक चिप
– – 16-कोर NPU और 5-कोर ग्राफिक्स प्रोसेसर
– 4GB रैम, तीन स्टोरेज विकल्पों के साथ 128GB, 256GB और 512GB
– iOS 16
-5G
– वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट के सपोर्ट के साथ आता है। डुअल रियर कैमरा
– वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए डॉल्बी विजन