Advertisment

iPhone 14 Plus खरीदने वालों का इंतज़ार हुआ ख़त्म, आज से हो जाएगी ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

author-image
Bansal News
iPhone 14 Plus खरीदने वालों का इंतज़ार हुआ ख़त्म, आज से हो जाएगी ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

Apple iPhone 14 Plus Sale:  i phone लवर के लिए कंपनी ने बड़ी खुशखबरी दी है। iPhone 14 Plus की पहली सेल का ऐलान किया जा चुका है और इसकी बिक्री आज यानी 7 अक्तूबर से शुरू हो गई है। iPhone 14 Plus का ग्राहक कई दिनों से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। कंपनी के एलान के बाद उनके लिए ख़ुशी का ठिकान नहीं है। अभी हालहिं में कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को कंपनी ने लॉन्च किया था। iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max तो पहले ही ग्राहकों की खरीदी के लिए उपलब्ध थे। लेकिन इनमें से Apple iPhone 14 Plus को पहले सेल के लिए उपलब्ध नहीं किया गया था। लेकिन आखिरकार अब ग्राहकों का इंतज़ार अब खत्म हुआ हो गया है।

Advertisment

Apple iPhone 14 Plus की खासियत

Apple iPhone 14 Plus को खरीदने से पहले आप जान ले इसकी खासियत Apple iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दी गई है जिसमे 1284x2778 पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया गया है। अगर कैमरा की बात करें तो 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीँ फ्रंट कैमरा की बात करे तो वह भी 12 मेगापिक्सल दिया गया है। साथ ही A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है जो 5 कोर जीपीयू के साथ दिया जा रहा है।

apple iphone 14 plus price

Apple iPhone 14 Plus में आपको डिफरेंट कलर मिल जाएंगे इसमें आपको ब्लू, पर्पल, मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शन मिल जाएगा। Apple iPhone 14 प्लस को ग्राहक तीन स्टोरेज वेरिएंट में खरीद पाएंगे जिनमें 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये खर्च करें पड़ंगे, वहीं 256GB की कीमत 99,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है।

iphone 14 plus Apple iPhone 14 features Apple iPhone 14 Plus battery Apple iPhone 14 Plus budget Apple iPhone 14 Plus camera Apple iPhone 14 Plus cost Apple iPhone 14 Plus design Apple iPhone 14 Plus display Apple iPhone 14 Plus for users" Apple iPhone 14 Plus in indian market Apple iPhone 14 Plus on stores Apple iPhone 14 Plus price Apple iPhone 14 Plus Sale Apple iPhone 14 Plus Sale in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें