Advertisment

iPhone 13 Price Drop: Apple के फोन्स में भारी गिरावट, औंधें मुंह गिरे iPhone 13 के दाम, यहां सबसे कम कीमत

iPhone 13 Price Drop: Apple (एप्पल) का iPhone 13 (आईफोन 13) एक बार फिर सुर्खियों में है। साल 2021 में लॉन्च हुआ यह प्रीमियम स्मार्टफोन अब

author-image
anurag dubey
iPhone 13 Price Drop: Apple के फोन्स में भारी गिरावट, औंधें मुंह गिरे iPhone 13 के दाम, यहां सबसे कम कीमत

हाइलाइट्स 

  • iPhone 13 की कीमत में ऐतिहासिक गिरावट
  • एंड्रॉइड फोन की कीमत में आईफोन खरीदने का मौका
  • बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील से कीमत और भी कम
Advertisment

iPhone 13 Price Drop: Apple iPhone 13 (एप्पल आईफोन 13) की कीमत में भारी गिरावट आई है। लॉन्च के समय 79,900 रुपये में आया यह स्मार्टफोन अब Amazon और Flipkart पर 40,000 रुपये की रेंज में मिल रहा है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील से कीमत और भी कम हो सकती है।

iPhone 13 की कीमत में ऐतिहासिक गिरावट

Apple (एप्पल) का iPhone 13 (आईफोन 13) एक बार फिर सुर्खियों में है। साल 2021 में लॉन्च हुआ यह प्रीमियम स्मार्टफोन अब बजट-फ्रेंडली दायरे में आ गया है। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 79,900 रुपये थी लेकिन अब यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर लगभग आधे दाम में मिल रहा है। Amazon (अमेज़न) पर iPhone 13 सिर्फ 43,900 रुपये में लिस्टेड है। अगर ग्राहक बैंक ऑफर का इस्तेमाल करें तो इसकी कीमत घटकर 42,900 रुपये तक आ सकती है। वहीं, Flipkart (फ्लिपकार्ट) पर इसकी शुरुआती कीमत 44,999 रुपये रखी गई है। यानी ग्राहक को लॉन्च प्राइस की तुलना में लगभग 37,000 रुपये तक की बचत हो रही है।

Amazon पर यह फोन 43,900 रुपये में लिस्टेड है जहां बैंक ऑफर का फायदा उठाकर इसे 42,900 रुपये में घर लाया जा सकता है. वहीं, Flipkart पर इसकी शुरुआती कीमत 44,999 रुपये रखी गई है. यानी लॉन्च प्राइस की तुलना में इस आईफोन पर करीब 37,000 रुपये तक की बचत हो रही है.

यह भी पढ़ें: PM Fasal Bima Yojana: MP में फसल बीमा की ये आखिरी तारीख, जल्द जमा कराएं प्रीमियम, जानें पूरी प्रोसेस

Advertisment

एक्सचेंज ऑफर में और फायदा

सिर्फ बैंक ऑफर ही नहीं, बल्कि एक्सचेंज ऑफर भी iPhone 13 की कीमत को और कम कर सकता है। Flipkart पर एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को पुराने फोन का लाभ मिल सकता है, जिसकी अधिकतम सीमा 36,400 रुपये है। मान लीजिए यदि कोई यूज़र अपना पुराना फोन देकर 20,000 रुपये का लाभ पाता है, तो iPhone 13 महज 22,900 रुपये में मिल सकता है। यानी मिड-रेंज एंड्रॉइड (Android) फोन की कीमत में iPhone (आईफोन) खरीदने का मौका।

iPhone 13 के फीचर्स

  • डिस्प्ले (Display): 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR (Super Retina XDR) डिस्प्ले
  • कैमरा (Camera): 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा
Advertisment
  • परफॉर्मेंस (Performance): A15 Bionic चिप और 6GB रैम
  • सॉफ्टवेयर (Software): iOS 15 (आईओएस 15) के साथ लॉन्च, अब iOS 18 (आईओएस 18) तक अपग्रेड संभव

Samsung Galaxy A35 5G पर भी ऑफर

सिर्फ iPhone 13 ही नहीं, बल्कि Samsung Galaxy A35 5G (सैमसंग गैलेक्सी A35 5G) पर भी भारी छूट मिल रही है। इस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की असली कीमत 33,999 रुपये है लेकिन Flipkart पर यह सिर्फ 21,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ कई बैंक ऑफर्स का फायदा भी लिया जा सकता है।

यही नहीं, इस डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर कोई यूज़र अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करता है तो उसे अधिकतम 36,400 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. मान लीजिए पुराना फोन बेचकर आपको 20,000 रुपये का लाभ मिलता है तो iPhone 13 केवल 22,900 रुपये में मिल सकता है. इस तरह से एक मिड-रेंज एंड्रॉइड फोन की कीमत में आईफोन 13 खरीदने का मौका मिल रहा है.

ग्राहकों के लिए बेहतरीन डील

इस समय iPhone 13 खरीदना उन लोगों के लिए शानदार सौदा है, जो प्रीमियम स्मार्टफोन का अनुभव पाना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से रुक गए थे। बड़ी कीमत गिरावट और एक्सचेंज ऑफर के चलते अब iPhone 13 मिड-रेंज ग्राहकों की पहुंच में आ चुका है।

Advertisment

Hartalika Teej 2025 Puja Muhurat: हरतालिका तीज पर पूजा के लिए ये समय सबसे ज्यादा शुभ, लड़कियां जरूर करें ये काम

Hartalika Teej 2025 Puja Shubh Muhurat puja method hindi news zxc

Hartalika Teej 2025 Puja Muhurat: सनातन परंपराओं में हरतालिका तीज व्रत (Hartalika Teej Vrat 2025) का विशेष महत्व है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

iPhone 13 Price Drop (आईफोन 13 प्राइस ड्रॉप) iPhone 13 Amazon Offer (आईफोन 13 अमेज़न ऑफर) iPhone 13 Flipkart Discount (आईफोन 13 फ्लिपकार्ट डिस्काउंट) Apple iPhone 13 Exchange Offer (एप्पल आईफोन 13 एक्सचेंज ऑफर) Samsung Galaxy A35 5G Price (सैमसंग गैलेक्सी A35 5G प्राइस) iPhone 13 Features (आईफोन 13 फीचर्स)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें