Advertisment

iphone:आईफोन 13 है भारत में बनने वाला लेटेस्ट एपल मॉडल, शुरू हुआ प्रोडक्शन

आईफोन 13 है भारत में बनने वाला लेटेस्ट एपल मॉडल, शुरू हुआ प्रोडक्शन..iPhone 13 is the latest Apple model to be made in India, production...

author-image
Gourav Sharma
iphone:आईफोन 13 है भारत में बनने वाला लेटेस्ट एपल मॉडल, शुरू हुआ प्रोडक्शन

आईफोन की मैनुफैक्चरिंग चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के प्लांट में हो रही है। एपल इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक्सक्लूसिव ईमेल स्टेटमेंट में ET को बताया कि, ‘हम खूबसूरत डिजाइन, बेहतरीन फोटो और वीडिया लेने वाले एडवांस कैमरा सिस्टम और शानदार A15 बायोनिक चिप के साथ वाले आईफोन 13 को बनाने के लिए उत्साहित हैं।

Advertisment

2017 से हुई थी इस सफर की शुरूआत

एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन की मैनुफैक्चरिंग शुरू की और मौजूदा समय में आईफोन 11, आईफोन 12 और अब आईफोन का स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन करता है। इसके प्रो मॉडल में से कोई भी अभी भारत में नहीं बने हैं। क्यूपर्टिनो बेस्ड ने इस प्रकार लॉन्च- 24 सितंबर, 2021- और लेटेस्टआईफोन मॉडल के स्थानीय उत्पादन के बीच की समय सीमा को आठ महीने पहले से घटाकर छह से सात महीने कर दिया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें